MUM vs BRD: अजिंक्य रहाणे का शतक देखने के लिए SKY ने दी यह कुर्बानी, तालियों से गूंज उठा मैदान
मुंबई ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के फाइनल में जगह बना ली है। सेमीफाइनल में मुंबई ने बड़ौदा को छह विकेट से हराकर फाइनल का टिकट कटाया। अजिंक्य रहाणे मैन ऑफ द मैच बने।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में अजिंक्य रहाणे का कातिलाना फॉर्म जारी है, सेमीफाइनल मुकाबले में रहाणे ने बड़ौदा के खिलाफ 98 रनों की पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। रहाणे को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। रहाणे जब 94 रनों पर खेल रहे थे, तब मुंबई को जीत के लिए छह रनों की जरूरत थी और नॉन स्ट्राइकर एंड पर सूर्यकुमार यादव खड़े थे। अभिमन्यु सिंह की गेंद को रहाणे ने स्वीपर कवर एरिया में खेला और सिंगल लेना चाहते थे, लेकिन सूर्या ने उन्हें सिंगल लेने से रोक दिया। मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया, जहां फैन्स को सूर्या की यह कुर्बानी बहुत पसंद आई और पूरा स्टेडियम उनको चीयर करने लगा। हालांकि रहाणे अपना शतक पूरा नहीं कर पाए।
रहाणे ने अगली गेंद पर चौका मारा और 98 रनों पर पहुंच गए, लेकिन सेंचुरी से पहले आउट हो गए। रहाणे 56 गेंदों पर 98 रन बनाकर आउट हुए और इस दौरान उनके बैट से 11 चौके और पांच छक्के निकले। रहाणे का कैच विष्णु सोलंकी ने पकड़ा। इसके बाद अगले ही ओवर में सूर्यकुमार यादव आउट हो गए। सूर्यांश शेडगे ने छक्का लगाकर इसके बाद मुंबई को छह विकेट से जीत दिलाई।
मैच की बात करें तो क्रुणाल पांड्या की कप्तानी वाली बड़ौदा टीम ने 20 ओवर में सात विकेट पर 158 रन बनाए। शिवालिक शर्मा ने नॉटआउट 36 रनों की पारी खेली। वहीं क्रुणाल ने 24 गेंदों पर 30 रन बनाए। सलामी बैटर शाश्वत ने 29 गेंदों पर 33 रन बनाए। हार्दिक पांड्या छह गेंद पर पांच रन बनाकर आउट हुए। सूर्यांश शेडगे ने चार ओवर में 25 रन देकर दो विकेट चटकाए। इसके अलावा मोहित अवस्थी, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, तनुष कोटियन और अथर्व ने एक-एक विकेट लिया।
मुंबई ने 17.2 ओवर में ही 164 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 45 रनों की पारी खेली। रहाणे ने अकेले दम पर मानो मुंबई को यह जीत दिलाई। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में रहाणे टॉप स्कोरर हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।