Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़MS Dhoni, Virat Kohli or Rohit Sharma who is best according to Virender Sehwag

धोनी, विराट, रोहित में कौन है सहवाग की नजरों में बेस्ट, खुद दिया जवाब- देखें Video

क्रिकेट में This or That (यह या वह) गेम आजकल काफी मशहूर हो चुका है। इस गेम में दो क्रिकेटरों में से एक को चुनना होता है। वीरेंद्र सहवाग ने भी इसमें हिस्सा लिया, उनके सामने एमएस धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा, एबी डिविलियर्स, डेल स्टेन जैसे नाम रखे गए, उन्होंने अंत में किसे चुना।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानMon, 9 Sep 2024 11:09 AM
share Share

क्रिकेट में This or That (यह और वह) का चलन पिछले कुछ समय से ज्यादा ही चल गया है। इसमें दो खिलाड़ियों के नाम बोले जाते हैं और आपको एक चुनना होता है, फिर आप जिसे चुनते हैं, तो उसके सामने किसी और का नाम रखा जाता है और यह सिलसिला कुछ देर तक चलता ही रहता है। दिल्ली प्रीमियर लीग का पहला सीजन हाल ही में खत्म हुआ था और स्पोर्ट्स टीवी प्रेजेंटर शेफाली बग्गा ने वीरेंद्र सहवाग को यह गेम खेलने के लिए पकड़ लिया था। इस गेम में सहवाग ने जो जवाब दिए वह काफी मजेदार रहे।

शुरुआत हुई, एमएस धोनी या बेन स्टोक्स से, जिसमें सहवाग ने धोनी को चुना। इसके बाद सहवाग के सामने धोनी या एबी डिविलियर्स का नाम आया, जहां सहवाग ने धोनी का साथ छोड़ दिया और एबी डिविलियर्स को चुन लिया, इसके बाद एबीडी या विराट कोहली में से एक को चुनने की बारी आई और सहवाग ने दांव विराट पर लगाया। विराट या पैट कमिंस में भी सहवाग ने विराट को ही चुना। 

विराट या रोहित शर्मा जब सवाल आया, तो कुछ सेंकेड्स के लिए सहवाग अटके जरूर, लेकिन उन्होंने यहां पर विराट का साथ छोड़ते हुए रोहित को चुना। इसके बाद रोहित के सामने डेविड वॉर्नर और डेल स्टेन के नाम आए, लेकिन अंत में सहवाग ने रोहित को ही चुना।

दिल्ली प्रीमियर लीग की बात करें तो इसका पहला सीजन ईस्ट दिल्ली ने अपने नाम किया। फाइनल मैच में साउथ दिल्ली को हराकर ईस्ट दिल्ली ने अपने नाम खिताब कर डाला। फाइनल मैच में पहले बैटिंग करते हुए ईस्ट दिल्ली ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 183 रन बनाए, जवाब में साउथ दिल्ली ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 180 रन बनाए। एक समय लग रहा था कि साउथ दिल्ली खिताब जीत जाएगी, लेकिन ईस्ट दिल्ली ने आखिरी मौके पर मैच और खिताब दोनों अपने नाम कर लिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें