Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़MS Dhoni Reveals the Best Compliment he Has received from his his wife Sakshi Dhoni you have done alright in life

एमएस धोनी को किसने दिया सबसे बेहतरीन कॉम्प्लिमेंट? माही ने खुद बताया नाम, आप भी रह जाएंगे हैरान

  • एमएस धोनी ने खुलासा किया है कि उन्हें सबसे बेहतरीन कॉम्प्लिमेंट अपनी पत्नी साक्षी से मिला है। दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज धोनी ने साथ ही बताया कि साक्षी ने तारीफ में क्या कहा था?

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानWed, 1 Jan 2025 12:56 PM
share Share
Follow Us on

पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज एमएस धोनी को अपनी जिंदगी में अब तक ढेरों कॉम्पलिमेंट्स मिले हैं। उनकी शान में पूर्व क्रिकेटर्स, एक्सपर्ट और फैंस ने अपने-अपने अंदाज में कसीदे पढ़े हैं। हालांकि, 43 वर्षीय धोनी ने खुलासा किया है कि उन्हें सबसे बेहतरीन कॉम्पलिमेंट किससे मिला? माही ने किसी महान क्रिकेटर का नाम नहीं लिया बल्कि अपनी पत्नी साक्षी का जिक्र किया। धोनी ने साथ ही बताया कि साक्षी ने तारीफ में क्या कहा था? धोनी और साक्षी ने दो साल तक डेट करने के बाद 2010 में शादी की थी। दोनों की एक बेटी है, जिसका नाम जीवा है।

धोनी ने ‘यूरोग्रिप टायर्स’ के ‘ट्रेड टॉक्स’ के लेटेस्ट एपिसोड में कहा, ''बहुत से लोगों ने मेरी तारीफ की है। हालांकि, मेरी पत्नी का यह कहना कि 'तुमने लाइफ में अच्छा किया है,' यह एक बड़ा कॉम्पलिमेंट है। आप जानते हैं कि वह बहुत ज्यादा तारीफ नहीं करतीं।" धोनी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि हम सभी अपनी पत्नी को इम्प्रेस करने की कोशिश करते हैं। बता दें कि धोनी 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो गए थे। वह सिर्फ आईपीएल में एक्टिव हैं। धोनी आईपीएल 2025 में भी खेलते हुए नजर आएंगे। उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 करोड़ रुपये में अनकैप्ड के रूप में रिटेन किया था।

ये भी पढ़ें:धोनी की IPL सैलरी से ज्यादा गुकेश भरेंगे टैक्स, चैंपियन के हाथ में आएगी इतनी रकम

धोनी ने माना कि उम्र के इस पड़ाव पर फिटनेस बनाए रखना काफी चुनौतीपूर्ण है। उन्होंने कहा, ''मैं पहले की तरह फिट नहीं हूं, फिट रहने के लिए आप क्या खा रहे हैं इस पर अब बहुत नियंत्रण करने की जरूरत है और मैं क्रिकेट के लिए फिट रहने के लिए बहुत खास काम कर रहा हूं। मैं तेज गेंदबाज नहीं हैं इसलिए हमारी जरूरतें उतनी अधिक नहीं हैं।'' धोनी ने कहा, ''मुझे वास्तव में खाने और जिम जाने के बीच बहुत सारे खेल खेलने से मदद मिलती है। इसलिए जब भी मुझे समय मिलता है तो मैं कई अलग-अलग खेल जैसे कि टेनिस, बैडमिंटन, फुटबॉल खेलना पसंद करता हूं। यह खेल मुझे व्यस्त रखते हैं। यह फिटनेस बनाए रखने का सबसे अच्छा तरीका है।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें