Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़MS dhoni reveals his retirement plan during ipl 2025 says my body will decide that i will play next season or not

हो गया कंफर्म, आईपीएल 2025 में संन्यास नहीं लेंगे एमएस धोनी; खुद कर दिया खुलासा

  • चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने कहा है कि वह आईपीएल 2025 में संन्यास नहीं ले रहे हैं। शनिवार को धोनी के माता-पिता और उनकी पत्नी एक साथ मैच देखने पहुंचे थे, जिसके बाद धोनी के संन्यास की अटकलें तेज हो गई थी।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 6 April 2025 05:24 PM
share Share
Follow Us on
हो गया कंफर्म, आईपीएल 2025 में संन्यास नहीं लेंगे एमएस धोनी; खुद कर दिया खुलासा

चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने एक पॉडकास्ट में अपने संन्यास को लेकर चल रही अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया है। दिग्गज एमएस धोनी के माता-पिता पान सिंह और देविका देवी शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान मौजूद रहे, जिससे कईयों को लगा कि शायद धोनी चेपॉक में अपना अंतिम मैच खेलने उतरे हैं। धोनी 2008 में आईपीएल के पहले सत्र से चेन्नई की टीम के साथ जुड़े है और यह पहली बार है जब उनके माता-पिता आईपीएल मैच देखने पहुंचे हैं।

एमएस धोनी की पत्नी साक्षी और बेटी जीवा भी मौजूद थीं, हालांकि वे अक्सर चेन्नई में आईपीएल मैच देखने जाती हैं।राज शामानी के साथ एक नए पॉडकास्ट में धोनी ने संन्यास की अफवाहों पर अपना पक्ष रखा है। उन्होंने ये भी पुष्टि कर दी है कि वह इस सीजन रिटायरमेंट नहीं ले रहे हैं।

एमएस धोनी ने पॉडकास्ट में कहा, ''नहीं, अभी तो नहीं, मैं अब भी आईपीएल खेल रहा हूं। मैंने इसे काफी सिंपल रखा है, मैं इसे हर बार एक साल की तरह लेता हूं, मैं 43 का हूं और जब आईपीएल 2025 खत्म होगा, मैं 44 का रहूंगा। इसलिए मेरे पास ये निर्णय लेने के लिए इसके बाद 10 महीने होंगे कि मैं खेलूंगा या नहीं। लेकिन यह मैं नहीं तय कर रहा हूं, यह मेरा शरीर तय करता है। इसलिए, एक बार में एक साल, उसके बाद हम देखेंगे।"

दिल्ली के खिलाफ मिली हार के बाद आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में धोनी के सन्यास को लेकर पूछे गए सवाल पर फ्लेमिंग ने कहा “ अटकलों पर विराम लगाना मेरा काम नहीं है। मुझे कोई जानकारी नहीं है। मैं अभी भी उनके साथ काम करने का आनंद ले रहा हूं। वह अभी भी मजबूत हैं। मैं इन दिनों पूछता भी नहीं हूं। आप ही पूछते हैं।”

आईपीएल में 43 वर्षीय धोनी के भविष्य को लेकर काफी चर्चा हो रही है और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ उनका नौवें नंबर पर उतरना खेल प्रशंसकों को अच्छा नहीं लगा। धोनी के हालिया बल्लेबाजी प्रदर्शन की काफी आलोचना हुई है, खासकर आज दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सीएसके के 184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान जब धोनी क्रीज पर आए तो टीम को नौ ओवर में 110 रनों की जरूरत थी।

ये भी पढ़ें:फिफ्टी लगाने के बाद भी जायसवाल की पारी से नाखुश जाफर, कहां हो गई चूक; दी ये सलाह

हालांकि, विजय शंकर के साथ उनकी साझेदारी में 56 गेंदों पर केवल 84 रन ही बने। शंकर ने 54 गेंदों पर 69 रनों की नाबाद पारी खेली, जबकि धोनी ने 26 गेंदों पर महज 115.38 के स्ट्राइक रेट के साथ 30 रन बनाए, जिसकी काफी आलोचना हुई।

पांच बार की आईपीएल चैंपियन टीम का अगला मैच आठ अप्रैल को चंडीगढ़ में पंजाब किंग्स के खिलाफ होगा, उसके बाद 11 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ घरेलू मैच और 14 अप्रैल को लखनऊ के खिलाफ एक और मैच होगा। मुंबई इंडियंस के खिलाफ उनका बहुप्रतीक्षित मुकाबला 20 अप्रैल को घर से बाहर होगा।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |
अगला लेखऐप पर पढ़ें