IPL ऑक्शन से पहले धोनी ने लंबे बालों को कहा बाय-बाय, नए लुक पर फैंस हुए फिदा; बोले- सबसे युवा अनकैप्ड प्लेयर
- MS Dhoni New Look Photos: एमएस धोनी ने आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले नया हेयरकट लिया है। माही के नए लुक पर फैंस फिदा हो गए हैं। उनकी फोटो चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने भी शेयर की हैं।
पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी का स्टाइल और हेयरकट हमेशा चर्चा में रहता है। धोनी जब भी नए लुक में नजर आते हैं तो फैंस की दीवानगी अलग ही लेवल पर चली जाती है। आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। दरअसल, माही ने नया हेयरकट लिया है। उन्होंने लंबे बालों को बाय-बाय कह दिया है। उनके नए लुक की तस्वीरें सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जो कुछ ही देर में आग की तरह वायरल हो गईं। फैंस माही के नए हेयरस्टाइल पर फिदा हो गए हैं और जमकर रिएक्शन दे रहे।
43 वर्षीय धोनी की फोटो चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने भी साझा की हैं। दिग्गज क्रिकेटर अपने नए लुक से युवाओं को मात देता हुआ नजर आ रहा। एक यूजर ने कमेंट किया, ''चेन्नई सुपर किंग्स में कमबैक करने वाले सबसे युवा अनकैप्ड प्लेयर।'' दूसरे फैन ने कहा, ''अनकैप्ड धोनी शानदार लग रहे हैं। आलिम हकीम ने भी नियम बदले हैं।'' तीसरे ने लिखा, ''एमएस धोनी एवरग्रीन लीजेंड हैं। उनकी विरासत हर गुजरते दिन के साथ और भी चमकती जा रही। कैप्टन कूल, लीडर, फिनिशर- हमेशा हमारे दिल में हैं।'' अन्य यूजर ने कहा, ''धोनी दिन-ब-दिन और भी हैंडसम होते जा रहे हैं।''
पिछले सीजन में सीएसके की कप्तानी छोड़ चुकी धोनी के एक बार फिर आईपीएल में खेलने की उम्मीद है। बीसीसीआई ने दो हफ्ते पहले आईपीएल रिटेंशन नियमों की घोषणा की है, जिसमें एक फ्रेंचाइजी अधिकतम 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। वहीं, जिन भारतीय खिलाड़ियों ने कम से कम पांच कैलेंडर वर्ष में कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है, उन्हें अनकैप्ड प्लेयर माना जाएगा। धोनी ने आखिरी इंटरनेशनल मैच 2019 में खेला था। ऐसे में माना जा रहा है कि बोर्ड ने यह नियम इसलिए बनाया ताकि सीएसके धोनी को रिटेन कर सके। अनकैप्ड प्लेयर को रिटेन करने का खर्चा सिर्फ चार करोड़ रुपये होगा। सीएसके इस तरह ऑक्शन के लिए काफी बचत कर सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।