CSK में हुई सबसे तेज सेंचुरी जमाने वाले की एंट्री, IPL 2025 के बीच कप्तान धोनी ने सबको चौंकाया
Urvil Patel Replaces Vansh Bedi: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में एक नए खिलाड़ी की एंट्री हुई है। धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई टीम आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की रेस से बार हो चुकी है।

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की आईपीएल 2025 में हालत बेहद खस्ता है। पांच बार की चैंपियंस सीएसके प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। उसने अब तक 11 मैचों से केवल दो जीते हैं और अंक तालिका में आखिरी यानी दसवें पायदान पर हैं। हालांकि, जारी सीजन में सीएसके स्क्वॉड में एक नए खिलाड़ी की एंट्री हुई है। एमएस धोनी की अगुवाई वाली सीएसके ने सबको चौंकाते हुए उर्विल पटेल को अपने साथ जोड़ा है। पटेल ने सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में 28 गेंदों में शतक जड़कर तहलका मचाया था। यह भारतीय द्वारा लगाई गई संयुक्त रूप से सबसे तेज टी20 सेंचुरी है।
सीएसके ने 26 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज पटेल को चोटिल वंश बेदी के रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया है। बेदी को बाएं टखने में चोट के कारण मौजूदा सीजन से बाहर होना पड़ा। उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। अनकैप्ड' पटेल 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर चेन्नई टीम से जुड़े हैं। उन्होंने कोई आईपीएल मैच नहीं खेला है। उन्होंने 47 टी20 मैचों में 1162 रन बनाए हैं। वह आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा थे।
आईपीएल ने सोमवार को एक बयान में कहा, ‘’चेन्नई सुपर किंग्स ने वंश बेदी के रिप्लेसमेंट के रूप में उर्विल पटेल को शामिल किया है। गुजरात के विकेटकीपर-बल्लेबाज उर्विल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में त्रिपुरा के खिलाफ 28 गेंदों में शतक जड़कर किसी भारतीय द्वारा संयुक्त रूप से सबसे तेज टी20 शतक का रिकॉर्ड बनाया था। उर्विल 2023 संस्करण में गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे। वह 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर सीएसके से जुड़े हैं।‘’ सीएसके को अपने बचे हुए मुकाबलों में कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस से भिड़ना है।
बता दें कि मौजूदा सीजन में यह तीसरा मौका है, जब सीएसके ने रिप्लेसमेंट का ऐलान किया। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ कोहनी की चोट की वजह से बाहर हो गए थे। वह पांच मैच ही खेल पाए, जिसके बाद धोनी को फिर से कमान संभालनी पड़ी। वहीं, चेन्नई ने गुरजपनीत सिंह की चोटिल होने के बाद दक्षिण अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस को शामिल किया।
चेन्नई सुपर किंग्स स्क्वॉड: एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम कुरेन, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, दीपक हुडा, नूर अहमद, खलील अहमद, अंशुल कंबोज, मथीशा पथिराना, शिवम दुबे, रविचंद्रन अश्विन, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, विजय शंकर, राहुल त्रिपाठी, श्रेयस गोपाल, डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, मुकेश चौधरी, नाथन एलिस, आंद्रे सिद्दार्थ सी, उर्विल पटेल।