IPL 2025: एमएस धोनी के मन में क्या चल रहा? CSK से होने वाली है अहम मीटिंग; 31 अक्टूबर है रिटेंशन डेडलाइन
- दिग्गज क्रिकेटर एमएस धोनी आईपीएल 2025 में खेलेंगे या नहीं, फिलहाल कंफर्म नहीं है। धोनी रिटेंशन डेडलाइन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के अधिकारियों से मुलाकात कर सकते हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी आईपीएल 2025 में खेलेंगे या नहीं, फिलहाल कंफर्म नहीं है। धोनी रिटेंशन डेडलाइन से पहले सीएसके अधिकारियों से मुलाकात कर सकते हैं, जिसके बाद ही फ्रेंचाइजी कोई फैसला लेगी। धोनी के नेतृत्व में सीएसके ने पांच आईपीएल ट्रॉफी जीती हैं। उन्होंने आईपीएल 2024 से पहले बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को सीएसकी की कप्तानी सौंप दी थी।
स्पोर्ट्स तक ने सीएसके के एक करीबी सूत्र के हवाले से बताया कि सीएसके मैनेजमेंट ने 43 वर्षीय धोनी से संपर्क किया, जिसके बाद पता चला कि वह 28 अक्टूबर तक उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में धोनी के सीएसके अधिकारियों से 29 या 30 अक्टूबर तक मिलने की उम्मीद है और फिर रिटेंशन को अंतिम रूप दिया जाएगा। सभी फ्रेंचाइजियों को 31 अक्टूबर तक रिटेंशन लिस्ट जारी करनी है। एक टीम पांच प्लेयर को रिटेन कर सकती है। वहीं, एक खिलाड़ी के लिए ऑक्शन में आरटीएम (राइट टू मैच) कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है।
एक फ्रेंचाइजी के पास अधिकतम 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका है। टीम ज्यादा से ज्यादा 4 कैप्ड और 2 अनपैक्ड प्लेयर को रिटेन कर सकती है। जिन भारतीय खिलाड़ियों ने कम से कम पांच कैलेंडर वर्ष में कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है, उन्हें अनकैप्ड माना जाएगा। माना जा रहा है कि यह नियम धोनी की वजह से आया है ताकि सीएसके उन्हें रिटेन कर सके। धोनी ने आखिरी इंटरनेशनल मैच 2019 में खेला था।
यह भी पढ़ें- ऋषभ पंत ने 1 रन से अपने पैरों पर मारी कुल्हाड़ी, एमएस धोनी के ‘दर्द भरे क्लब’ में हुई एंट्री
अनकैप्ड प्लेयर को रिटेन करने का खर्चा चार करोड़ रुपए होगा। सीएसके अगर धोनी को रिटेन करती है तो ऑक्शन के लिए काफी बचत कर सकती है। धोनी ने पिछले सीजन में निचले क्रम में उतरने के बाद तूफानी अंदाज में बैटिंग की थी। उन्होंने आईपीएल 2024 में 14 मैचों की 11 पारियों में 220.54 के स्ट्राइक रेट से 161 रन जुटाए। वह आठ बार नाबाद रहे। हालांकि, सीएसके प्लेऑफ में पहुंचने में सफल नहीं रही थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।