Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Most Sixes in Test cricket in current Indian test team Rohit Sharma on top virat kohli not in top 3

विराट कोहली से ज्यादा टेस्ट छक्के हैं यशस्वी जायसवाल, रविंद्र जडेजा और ऋषभ पंत के नाम, रोहित शर्मा हैं सबके बॉस

क्रिकेट के कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स हैं, जो सुनकर आपको हैरानी हो सकती है। ऐसा ही एक स्टैट यह भी है कि विराट कोहली से ज्यादा टेस्ट में छक्के यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा ने लगाए हैं।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Sep 2024 06:46 AM
share Share

टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम दर्ज है। सहवाग ने 103 टेस्ट मैचों में कुल 90 छक्के लगाए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने अभी तक 59 टेस्ट मैचों में 84 छक्के लगाए हैं। टीम इंडिया के मौजूदा बैटर्स और ऑलराउंडर्स की बात करें तो सबसे ज्यादा छक्के रोहित के बल्ले से ही निकले हैं, लेकिन यहां मजेदार बात यह है कि भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैटर्स की लिस्ट में विराट कोहली टॉप-15 खिलाड़ियों में भी शामिल नहीं हैं। इतना ही नहीं मौजूदा टीम की बात करें तो रोहित, रविंद्र जडेजा, ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल ने ही विराट से ज्यादा छक्के लगा दिए हैं। इंडिया वर्सेस बांग्लादेश दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 19 सितंबर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है।

पहले टेस्ट के लिए भारतीय स्क्वॉडः रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शुभमन गिल, केएल राहुल, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत, आकाशदीप, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, यश दयाल।

किसने ठोके हैं कितने छक्के

चलिए अब नजर डालते हैं कि मौजूदा स्क्वॉड में किसने कितने टेस्ट छक्के लगाए हैं। रोहित शर्मा 84 छक्कों के साथ सबके बॉस हैं, इसके बाद यशस्वी की बात करें तो उन्होंने 9 टेस्ट मैचों में ही 29 छक्के लगा लिए हैं। विराट कोहली ने 113 टेस्ट मैचों में कुल 26 छक्के लगाए हैं, वहीं शुभमन गिल ने 25 टेस्ट मैचों में कुल 24 छक्के लगाए हैं। केएल राहुल ने 50 टेस्ट मैचों में 24 छक्के जड़े हैं, तो वहीं सरफराज खान ने तीन टेस्ट मैचों में पांच छक्के उड़ाए हैं। 

ध्रुव जुरेल ने तीन टेस्ट मैचों में सात छक्के लगाए हैं और ऋषभ पंत ने 33 टेस्ट मैचों में 55 छक्के ठोक डाले हैं। आकाशदीप ने एक टेस्ट मैच खेला और इसमें एक छक्का लगाया है, वहीं आर अश्विन ने 100 टेस्ट मैचों में 21 छक्के उड़ाए हैं। रविंद्र जडेजा ने 72 टेस्ट मैचों में कुल 64 छक्के लगाए हैं। अक्षर पटेल ने 14 टेस्ट मैचों में 18 छक्के लगाए हैं, जबकि जसप्रीत बुमराह ने 36 टेस्ट मैचों में सात छक्के लगाए हैं। कुलदीप यादव ने 12 टेस्ट मैचों में एक छक्का लगाया है, जबकि मोहम्मद सिराज ने 27 टेस्ट मैचों में दो छक्के लगाए हैं। यश दयाल ने अभी तक टेस्ट में डेब्यू नहीं किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें