Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Most overs of spin in an ICC tournament ODI game it is India vs New Zealand Champions Trophy 2025 Final in Dubai

दुबई में स्पिनरों ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल में किया करिश्मा

  • दुबई में दोनों टीमों के स्पिनरों ने मिलकर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल में एक करिश्मा स्पिनरों ने कर दिखाया। एक आईसीसी टूर्नामेंट के ओडीआई मैच में सबसे ज्यादा ओवर स्पिनरों ने किए।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 10 March 2025 07:49 AM
share Share
Follow Us on
दुबई में स्पिनरों ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल में किया करिश्मा

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में स्पिन टू विन का फॉर्मूला था। इसका मतलब था कि जो टीम अच्छी स्पिन कराएगी और अच्छी तरह स्पिन को खेलेगी, उसे ही जीत मिलेगी। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छी स्पिन गेंदबाजी और अच्छी तरह से स्पिन को खेला और इस तरह खिताबी जीत भी हासिल की। इस खिताबी मैच के दौरान स्पिनरों ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना दिया, क्योंकि आईसीसी वनडे टूर्नामेंट के एक मैच में कभी इतने स्पिन के ओवर नहीं हुए, जितने इस फाइनल मैच में दोनों टीमों की ओर से किए गए।

आईसीसी टूर्नामेंट के ओडीआई मैच में पहली बार किसी मुकाबले में 70 से ज्यादा ओवर स्पिनरों ने फेंके। कुल 73 ओवर इंडिया और न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने किए, जिनमें से 38 ओवर अकेले भारतीय गेंदबाजों ने किए, जबकि 35 ओवर स्पिनरों से न्यूजीलैंड ने कराए। इसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया के स्पिनरों ने 65.1 ओवर स्पिनरों से गेंदबाजी की थी। हालांकि, ये रिकॉर्ड कुछ ही दिन बाद टूट गया। दुबई में अच्छी खासी मदद स्पिनरों को मिली और इसका फायदा भारतीय टीम ने जमकर उठाया।

ये भी पढ़ें:हम मेजबान और हमारा ही नुमाइंदा मौजूद नहीं...CT को लेकर PCB पर भड़के शोएब अख्तर

चैंपियंस ट्रॉफी के इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड लीग मैच में भी दोनों टीमों के स्पिनरों ने खूब गेंदबाजी की। कुल 62.3 ओवर इंडिया और न्यूजीलैंड के स्पिनरों ने किए। इससे पहले पाकिस्तान वर्सेस वेस्टइंडीज मैच में 1998 के क्वॉर्टर फाइनल मैच में 60 ओवर दोनों टीमों की ओर से स्पिन गेंदबाजी के हुए थे। वहीं, 2019 के वनडे विश्व कप के लीग मैच में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच कुल 60 ही ओवर स्पिनरों से कराए गए। इस तरह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गया है।

ICC टूर्नामेंट के एकदिवसीय मैच में स्पिन के सबसे ज्यादा ओवर

73 ओवर - इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड, दुबई, CT 2025 फाइनल

65.1 ओवर - इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया, दुबई, CT 2025 सेमीफाइनल

62.3 ओवर - इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड, दुबई, CT 2025

60 ओवर - पाकिस्तान वर्सेस वेस्टइंडीज, ढाका, QF, 1998

60 ओवर - अफगानिस्तान वर्सेस पाकिस्तान, हेडिंग्ले, CWC 2019

अगला लेखऐप पर पढ़ें