Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mohammed Siraj Shares Emotional Post After Parting Ways With RCB As Gujarat Titans Sign Him in IPL 2025 Mega Auction

ना हमारा हुआ ना तुम्हारा हुआ…RCB छोड़ने पर सिराज का हाल-ए-दिल नहीं देखा जाएगा, दर्द भरी पोस्ट नम कर देगी आंखें

  • तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से नाता टूटने के बाद इमोशनल पोस्ट शेयर की है। सिराज अब आईपीएल में गुजरात टाइटंस (GT) के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 26 Nov 2024 10:33 PM
share Share
Follow Us on

धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की राहें अलग हो चुकी हैं। सिराज अब आईपीएल में गुजरात टाइटंस (जीटी) के लिए खेलेंगे। जीटी ने सिराज को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 12.25 करोड़ रुपये की मोटी रकम में खरीदा। वह सात साल तक आरसीबी का हिस्सा रहे। उन्होंने 2017 में आरसीबी की ओर से ही आईपीएल डेब्यू किया था। 30 वर्षीय सिराज ने आरसीबी छोड़ने पर एक लंबी-चौड़ी दर्द भरी पोस्ट में अपना हाल-ए-दिल बयां किया है। शायद उनकी इमोशनल पोस्ट आपकी आंखें नम कर दे। उन्होंने वीडियो भी शेयर किया है, जिसके बैकग्राउंड में 'ना हमारा हुआ ना तुम्हारा हुआ' गाना बज रहा।

'RCB का साथ मेरे दिल के करीब'

सिराज ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर लिखा, ''सात साल आरसीबी के साथ मेरे दिल के बहुत करीब हैं। जब मैं आरसीबी की जर्सी में बिताए अपने समय को याद करता हूं तो मेरा दिल कृतज्ञता, प्यार और इमोशन से भर जाता है। जब मैंने पहली बार आरसीबी की जर्सी पहनी थी तो कभी नहीं सोचा था कि इतना मजबूत बॉन्ड बनेगा। आरसीबी की जर्सी में पहली गेंद फेंकने से लेकर, हर विकेट, हर मैच और यहां बिताया हर पल, यह सफर किसी असाधारण अनुभव से कम नहीं रहा। इसमें उतार-चढ़ाव आए, लेकिन इन सबके बीच एक चीज हमेशा बनी रही: आपका अटूट समर्थन। आरसीबी सिर्फ एक फ़्रैंचाइजी नहीं है। यह एक एहसास है, एक धड़कन है, एक परिवार है, जो घर जैसा लगता है।''

' बेजोड़ है आरसीबी फैंस का प्यार'

गेंदबाज ने कहा, "ऐसी रातें भी थीं जब हार का दर्द शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता, लेकिन स्टैंड में फैंस की आवाजें, सोशल मीडिया पर आपके मैसेज, आपका निरंतर विश्वास ही था, जिसने मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। आरसीबी के फैंस इस टीम की आत्मा हैं। आप जो ऊर्जा लेकर आते हैं, जो प्यार देते हैं, जो विश्वास दिखाते हैं, वो बेजोड़ है। हर बार जब मैं मैदान पर उतरा तो मैंने आपके सपनों और उम्मीदों का भार महसूस किया। और मैंने अपना सब कुछ झोंक दिया क्योंकि मुझे पता था कि आप मेरे पीछे हैं, मुझे बेहतर बनने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।''

'यह गुडबाय नहीं बल्कि शुक्रिया है'

उन्होंने आखिर में लिखा, “जब हम उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे तो मैंने आपके आंसू देखे। जब हमने सफलता हासिल की तो मैंने आपका जश्न भी देखा। मैं आपको बताना चाहता हूं कि दुनिया में आपके जैसा कोई फैनबेस नहीं है। आपका प्यार, आपका समर्पण, आपकी वफादारी - यह कुछ ऐसा है जिसे मैं अपने जीवन के बाकी हिस्सों में संजोकर रखूंगा। अब मैं अपने करियर के एक नए चैप्टर को शुरू कर रहा हूं लेकिन आरसीबी हमेशा मेरे दिल का टुकड़ा रहेगी। यह गुडबाय नहीं बल्कि शुक्रिया है। मुझ पर विश्वास करने, मुझे गले लगाने और मुझे क्रिकेट से बड़ी चीज का हिस्सा होने का एहसास कराने के लिए शुक्रिया।”

गौरतलब है कि आरसीबी ने ऑक्शन से पहले सिर्फ तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया था, जिसमें विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल का नाम शामिल है। फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन में 19 खिलाड़ी खरीदे। आरसीबी ने जोश हेडजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, नुवान तुषारा और लुंगी एनगिडी जैसे तेज गेंदबाजों को अपने साथ जोड़ा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें