मोहम्मद सिराज चले गए मैदान से बाहर, चोट ने बढ़ाई गाबा में टीम इंडिया की टेंशन
- पेसर मोहम्मद सिराज दूसरे दिन के पहले सेशन के दौरान पैर की समस्या के चलते मैदान से बाहर चले गए। उनका ओवर आकाश दीप ने पूरा किया। ये टीम इंडिया के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है, क्योंकि अभी पहली पारी जारी है।
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने टीम मैनेजमेंट की टेंशन बढ़ा दी है। ब्रिसबेन के गाबा में जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के पहले सेशन में चोट के कारण मोहम्मद सिराज मैदान से बाहर चले गए। फीजियो भी मैदान पर आए थे, लेकिन सिराज ने फिर भी मैदान से बाहर जाना उचित समझा। अगर वे जल्दी मैदान पर नहीं लौटते हैं तो टीम इंडिया के लिए खतरा पैदा हो सकता है, क्योंकि अभी इस मैच की पहली पारी जारी है।
मोहम्मद सिराज भारत के लिए पारी का 37वां ओवर फेंक रहे थे। इसी दौरान उन्होंने दो गेंदों को फेंका और अपने बाएं पैर में कुछ समस्या को महसूस किया। फीजियो जल्द मैदान पर पहुंचा, लेकिन फीजियो के साथ वे मैदान से बाहर ही चले गए। वे अपने बाएं पैर के घुटने के पीछे के हिस्से को पकड़ते नजर आए थे। अब ये किस तरह की चोट है, यह तो आने वाला वक्त बताएगा। हालांकि, यह एक क्रैम्प भी हो सकता है, जो आमतौर पर पेसर को दौड़-भाग करने पर हो जाता है, लेकिन ये कुछ ही मिनटों में ठीक भी हो जाता है। भारतीय फैंस उम्मीद कर रहे होंगे कि यह ऐसा ही हो।
अगर यह निगल होती है तो उनको कुछ समय के लिए गेंदबाजी से भी रोका जा सकता है और अगर समस्या ज्यादा हुई तो वे इस टेस्ट मैच में गेंदबाजी से भी दूर रखे जा सकते हैं। सिराज ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर खूब मेहनत कर रहे हैं और जसप्रीत बुमराह का साथ दे रहे हैं। ब्रिसबेन में भी अब तक उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की है, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी है। हालांकि, उन्होंने मार्नस लाबुशेन का ध्यान भंग करके उनको पवेलियन की राह दिखाने में मदद की। उनको नितीश रेड्डी ने स्लिप में विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया। सिराज ने स्ट्राइक एंड की बेल्स बदल दी थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।