Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mohammed Siraj Breaks Silence On ICC Punishment ahead of IND vs AUS Gabba Test Says its all good

हां यार, सब...मोहम्मद सिराज ने ICC से मिली सजा पर तोड़ी चुप्पी; बॉलर पर इतने लाख रुपये का लगा जुर्माना

  • आईसीसी से सजा मिलने के बाद भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज का पहला रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट से पहले सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 10 Dec 2024 06:02 PM
share Share
Follow Us on

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) से मिली सजा पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने सकारात्मक रिएक्शन दिया है। वह एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड के साथ हुई नोकझोंक के बाद लगाए गए जुर्माने से ज्यादा चिंतित नहीं हैं। आईसीसी ने सिराज पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। उनके अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया है। वहीं, हेड को सिर्फ एक डिमेरिट अंक दिया गया। सिराज की मैच के दूसरे दिन हेड से तीखी बहस हुई थी। गेंदबाज ने हेड को आक्रामक विदाई देते हुए पवेलियन जाने का इशार किया था। वहीं, हेड ने कथित तौर पर अपशब्द कहे थे। हेड ने 140 रनों की तूफानी पारी खेली थी और ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से विजयी परचम फहराया।

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। सीरीज का तीसरा टेस्ट शनिवार से ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला जाना है। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के अनुसार, जब मंगलवार को सिराज से जुर्माने के बारे में उनकी प्रतिक्रिया पूछी गई तो गेंदबाज ने कहा, ''हां यार, सब ठीक है।'' सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, सिराज पर लगभग 16,500 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का जुर्माना लगा है, जो भारतीय रुपये में करीब 9 लाख है। जब सिराज से पूछा गया कि क्या वह इससे परेशान हैं तो भारतीय तेज गेंदबाज ने जवाब दिया, "मैं अब जिम जा रहा हूं।"

यह भी पढ़ें- मोहम्मद सिराज की ये आदत अच्छी नहीं...क्या पूर्व कप्तान की बात पर कान धरेंगे टीम इंडिया के सीनियर?

बता दें कि सिराज और हेड को आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया था। आईसीसी ने सोमवार को एक बयान में कहा, ''सिराज को खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहयोगी कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता के नियम 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाए जाने के बाद उन पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।'' यह नियम ‘ऐसी भाषा, कार्य या हाव-भाव का उपयोग करने से संबंधित है जो किसी बल्लेबाज को अपमानित करती है या जो आउट होने पर बल्लेबाज को आक्रामक प्रतिक्रिया के लिए उकसा सकती है।’’

यह भी पढ़ें- बात का बतंगड़ बना दिया...ICC ने मोहम्मद सिराज के साथ की नाइंसाफी, हरभजन सिंह ने दी तगड़ी डोज

आईसीसी ने कहा कि हेड को भी खिलाड़ियों और खिलाड़ी के सहायक कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता के नियम 2.13 का उल्लंघन करने के लिए ‘दंडित’ किया गया। हालांकि, वह ‘किसी अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान किसी खिलाड़ी, खिलाड़ी सहायक कर्मियों, अंपायर या मैच रेफरी के साथ दुर्व्यवहार’ से संबंधित नियम का उल्लंघन करने के लिए जुर्माने से बच गए। सिराज-हेड का पिछले 24 महीनों में यह पहला अपराध था। वैसे, सिराज और हेड विवाद को पीछे छोड़कर आगे बढ़ गए हैं। दोनों ने एडिलेड टेस्ट के बाद गले मिलकर अपने मतभेद सुलझा लिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें