Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mohammed Siraj amazing catch with R Ashwin magical spin Shakib was finished off like this video goes viral

अश्विन की जादुई स्पिन के साथ सिराज का गजब का कैच, ऐसे हुआ शाकिब का काम तमाम; वीडियो वायरल

  • मोहम्मद सिराज ने शाकिब अल हसन का लाजवाब कैच पकड़ उन्हें पवेलियन की राह दिखाई। बांग्लादेश को शिकाब के रूप में 6ठा झटका लगा है। इससे पहले सिराज की गेंद पर रोहित ने कैच पकड़ा था।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 30 Sep 2024 11:33 AM
share Share
Follow Us on

भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच के चौथे दिन भारतीय टीम की ओर से गजब की फील्डिंग देखने को मिली। पहले मोहम्मद सिराज की गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा ने कवर्स की दिशा में एक हाथ से लाजवाब कैच लपका। कप्तान के इस एफर्ट को देख सिराज भी मोटिवेट हुए। उन्होंने इसके बाद आर अश्विन की गेंद पर शाकिब अल हसन का एक शानदार कैच पकड़ा। मोहम्मद सिराज के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

सिराज ने यह कैच बांग्लादेश की पारी के 56वें ओवर में पकड़ा। दिन का पहला ओवर लेकर आए आर अश्विन ने आखिरी गेंद पर अपनी जादुई स्पिन में शाकिब को फंसाया। अश्विन ने गेंद को हवा में झुलाया और लालच में आकर शाकिब ने कदमों का इस्तेमाल कर बड़ा शॉट खेलना चाहा। शाकिब गेंद को बल्ले से पूरी तरह कनेक्ट नहीं कर पाए और गेंद हवा में खड़ी हो गई।

मिड ऑफ पर फील्डिंग कर रहे मोहम्मद सिराज ने पहले अपनी कैप उतारी उसके बाद पीछे जाते हुए इस शानदार कैच को लपक शाकिब का काम तमाम किया। सिराज ने अंत में पीछे की ओर उलटी डाइव लगाई, गेंद उनके उलटे हाथ में जाकर फंसी। आप भी देखें वीडियो-

बात मुकाबले की करें तो, पहले दिन 35 ओवर के बाद खेल को खराब रोशनी की वजह से समय से पहले समाप्त कर दिया गया था। इसके बाद दूसरे दिन बारिश ने कहर बरपाया, वहीं तीसरे दिन मैदान की हालत खस्ता होने की वजह से मैच नहीं हो पाया। तीसरे दिन तो दोनों टीमें मैदान तक में नहीं आई थी। अंपायरों ने तीन बार निरीक्षण किया, मगर मैदान खेलने के लिए फिट नहीं पाया गया। आज यानी चौथे दिन भारत की नजरें बांग्लादेश को जल्द समेट मैच में अपनी पकड़ बनाने पर होगी। भारत दो दिन में मैच का नतीजा निकालना चाहता है। खबर लिखे जाने तक बांग्लादेश 188 रन पर 6 विकेट गंवा चुका है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें