Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mohammed Shami Reveals How Rishabh Pant inspired Him a laugh on his face It was a massive learning for me

चेहरे पर हंसी और दे दी ये सीख...ऋषभ पंत कैसे बने मोहम्मद शमी के 'गुरु'? गेंदबाज ने किया खुलासा

  • भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने चोट से उबरने के दौरान ऋषभ पंत से प्रेरणा ली। शमी ने खुद इसका खुलासा किया है। पंत का दिसंबर 2022 में भयानक कार एक्सीडेंट हुआ था।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 Oct 2024 03:45 PM
share Share

कहा जाता है कि अच्छी शिक्षा और अच्छी सीख कहीं से भी मिले तो उसे ग्रहण कर लेना चाहिए। यह जरूरी नहीं कि कोई आपसे उम्र में बड़ा इंसान ही आपको प्रेरित करे या कोई सीख दे। भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इस बात की गांठ बांध ली है। ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की कोशिश में जुटे शमी ने एक अहम खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि चोट से उबरने के दौरान कैसे ऋषभ पंत से प्रेरणा ली? पंत का दिसंबर 2022 में भयानक कार एक्सीडेंट हुआ था। 27 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज को करीब डेढ़ साल तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था।

'चेहरे पर हंसी और दे दी ये सीख'

शमी ने गुरुग्राम में एक इवेंट के दौरान कहा, ''मैंने नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में ऋषभ के साथ समय बिताया था। ऋषभ इंजरी के बाद एनसीए में रिहैब कर रहे थे। मैंने उनकी तस्वीरें देखी हैं, जो बहुत डरावनी थीं। मैंने उन्हें कभी दुखी नहीं देखा, जिससे मुझे सबसे ज्यादा प्रेरणा मिली। उनके सभी लिगामेंट टूट गए थे लेकिन उन्होंने चेहरे पर हंसी के साथ अपना रिहैब जारी रखा। यह मेरे लिए भी बहुत बड़ी सीख थी। उनके पॉजिटिव एटीट्यूड ने मुझे धैर्य की अहमियत सिखाई।" बता दें कि शमी टखने की चोट के कारण वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से बाहर हैं। उन्होंने फरवरी 2024 में सर्जरी कराई थी।

यह भी पढ़ें- पुणे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज, ऋषभ पंत हुए पूरी तरह फिट

शमी को अब दर्द नहीं हो रहा

34 वर्षीय शमी फिटनेस हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह पहले आधे ‘रन-अप’ से गेंदबाजी कर रहा था क्योंकि ज्यादा दबाव नहीं लेना चाहता थे। लेकिन अब पूरे ‘रन-अप’ से गेंदबाजी शुरू कर दी है। शमी ने कहा, ''मुझे अब कोई दर्द नहीं है। हर कोई लंबे समय से सोच रहा है कि मैं ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला के लिए जा पाऊंगा या नहीं लेकिन अभी इसमें थोड़ा समय है।'' पर्थ में 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली पांच मैच की टेस्ट सीरीज के लिए भारत के दो हफ्ते पहले जाने की उम्मीद है जिससे शमी के पास बंगाल के लिए दो रणजी मैच में खेलने का काफी समय है।

यह भी पढ़ें- पंत ने 1 रन से अपने पैरों पर मारी कुल्हाड़ी, एमएस धोनी के ‘दर्द भरे क्लब’ में हुई एंट्री

'ऑस्ट्रेलिया में वहां कुछ हो जाए'

तेज गेंदबाज ने कहा, ''नहीं जानता कि मैं अगला मैच खेल सकता हूं या नहीं। लेकिन जिस दिन डाक्टर मुझे मंजूरी दे देंगे और मैं 30 में से 20 ओवर गेंदबाजी करने में सक्षम रहा तो मैं खेलूंगा। मैं आस्ट्रेलिया सीरीज से पहले ज्यादा समय मैदान पर बिताना चाहता हूं।'' शमी सिर्फ 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे पर एडीलेड टेस्ट का हिस्सा रहे थे। उन्होंने कहा, ''मैं नहीं चाहता कि मैं यहां भारत में अपनी फिटनेस सही साबित कर दूं और ऑस्ट्रेलिया में वहां कुछ हो जाए। मैं वहां जाने से पहले अपनी फिटनेस के बारे में पूरी तरह सनिश्चित होना चाहता हूं।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें