Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mohammed Shami Repudiates Injury Reports questioning his participation in BGT 2024 25 do not spread such fake news

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से बाहर होने की रिपोर्ट पर भड़के मोहम्मद शमी, कहा- ऐसी झूठी खबरें ना फैलाएं

  • भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से बाहर होने की खबरों को झूठा बताया है। उन्होंने कहा है कि वह रिकवर होने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 Oct 2024 10:33 PM
share Share

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बुधवार को उन सभी रिपोर्ट को खारिज कर दिया है, जिसमें कहा जा रहा है कि वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं। टखने की सर्जरी के बाद रिहैबिलिटेशन के दौर से गुजर रहे सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बुधवार को अपनी वापसी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा है कि आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर होने की रिपोर्ट पूरी तरह से फर्जी है क्योंकि न तो उन्होंने और न ही बीसीसीआई ने उनकी चोट के बारे में कोई बयान जारी किया है।

मोहम्मद शमी ने लिखा, ''इस तरह की अफवाहें क्यों? मैं रिकवर होने के लिए काफी मेहनत कर रहा हूं। न तो बीसीसीआई ने और न ही मैंने इस बात का जिक्र किया है कि मैं बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से बाहर हूं। मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे इस तरह बिना आधिकारिक सोर्स वाली ऐसी खबरों पर ध्यान न दें। कृपया ऐसी झूठी और झूठी खबरें ना फैलाएं, खासकर मेरे बयान के बिना।"

 

मोहम्मद शमी के न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी की उम्मीद है। न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज 19 अक्टूबर से बेंगलुरु में शुरू होगी, उसके बाद पुणे (24 अक्टूबर) और मुंबई (एक नवंबर) में टेस्ट होंगे। ऑस्ट्रेलिया के मुश्किल दौरे पर जाने से पहले शमी के इनमें से एक मैच खेलने की उम्मीद है।

भारत के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक 34 साल के शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेले गए वनडे विश्व कप फाइनल के बाद से टीम से बाहर है। इस साल फरवरी में इंग्लैंड में उनके टखने की सर्जरी हुई थी जिसके बाद वह छह महीने के लिए खेल से दूर हो गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें