Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mohammed Shami Named In Bengal Squad For Syed Mushtaq Ali Trophy Will Indian Pacer not play in Border Gavaskar Trophy

मोहम्मद शमी का SMAT में खेलना कंफर्म, बंगाल स्क्वॉड में किया गया शामिल; क्या BGT से कटा पत्ता?

  • धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में खेलना कंफर्म हो गया है। उन्हें बंगाल स्क्वॉड में शामिल किया गया है। उन्होंने हाल ही में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की है।

Md.Akram पीटीआईMon, 18 Nov 2024 10:33 PM
share Share
Follow Us on
मोहम्मद शमी का SMAT में खेलना कंफर्म, बंगाल स्क्वॉड में किया गया शामिल; क्या BGT से कटा पत्ता?

रणजी ट्रॉफी के साथ प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में शानदार वापसी करने वाले भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को शनिवार से शुरू होने वाली सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) के लिए सोमवार को बंगाल की टीम में शामिल किया गया। ‘पीटीआई’ ने पहले बताया था कि शमी को बंगाल टी20 टीम में शामिल करना उनकी फिटनेस का पूरा आकलन करने का हिस्सा है, जिससे वह शुक्रवार से पर्थ में शुरू होने वाली पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के बाद के मैचों में राष्ट्रीय टीम में वापसी कर सकें।

शमी को लेकर जोखिम नहीं लेना चाहते

टखने की चोट से उबरने के बाद शमी ने एक साल के अंतराल पर प्रतिस्पर्धी मैच में वापसी करते हुए मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी मुकाबले में बंगाल की ओर से प्रभावशाली प्रदर्शन किया और सात विकेट चटकाकर अपनी टीम को सत्र की पहली जीत दिलाई। यह समझा जाता है कि राष्ट्रीय चयन समिति व्यापक रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम पूरा करने के बाद सिर्फ एक रणजी ट्रॉफी मैच के बाद शमी को जल्दबाजी में भारतीय टीम में शामिल करके कोई जोखिम नहीं लेना चाहती।

चीजों की जानकारी रखने वालों ने बताया कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की मेडिकल टीम और राष्ट्रीय चयनकर्ता चाहते हैं कि शमी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कुछ और प्रतिस्पर्धी मैच खेलें, जिससे यह देखा जा सके कि कई मैचों के बाद भी उनका शरीर ठीक है या नहीं, फिर भले ही यह सफेद गेंद का टूर्नामेंट हो।

बंगाल अपने पहले मैच में पंजाब से भिड़ेगा

प्रतिभाशाली बल्लेबाज सुदीप कुमार घरामी को बंगाल का कप्तान बनाया गया। बंगाल अपने अभियान की शुरुआत राजकोट में ग्रुप ए मैच में पंजाब के खिलाफ करेगा। ग्रुप ए में इन दोनों टीमों के अलावा हैदराबाद, मेघालय, मध्य प्रदेश, मिजोरम, बिहार और राजस्थान की टीमें हैं। इसका फाइनल 15 दिसंबर को बेंगलुरु में होगा।

बंगाल की टीम: सुदीप कुमार घरामी (कप्तान), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सुदीप चटर्जी, शाहबाज अहमद, करण लाल, रितिक चटर्जी, रित्विक रॉय चौधरी, शाकिर हबीब गांधी (विकेटकीपर), रणजोत सिंह खैरा, प्रयास रे बर्मन, अग्निव पान (विकेटकीपर), प्रदीप्ता प्रमाणिक, सक्षम चौधरी, मोहम्मद शमी, ईशान पोरेल, मोहम्मद कैफ, सूरज सिंधु जयसवाल, सायन घोष, कनिष्क सेठ और सौम्यदीप मंडल।

अगला लेखऐप पर पढ़ें