मोहम्मद शमी की मैच फिटनेस को लेकर सस्पेंस, पहले दो रणजी मैचों के लिए बंगाल स्क्वॉड में नाम नहीं
बंगाल ने पहले दो रणजी मैचों के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है और इसमें मोहम्मद शमी का नाम नहीं है। वहीं सीनियर क्रिकेटर ऋद्धिमान साहा और सुदीप चैटर्जी की टीम में वापसी हुई है। शमी ने खुद डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने की इच्छा जताई थी।
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की मैच फिटनेस को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी इंजर्ड हुए थे और इसके बाद से उन्होंने कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में भी वह एंकल इंजरी के चलते नहीं खेल पाए थे। बंगाल ने पहले दो रणजी ट्रॉफी मैचों के लिए स्क्वॉड का ऐलान किया है और इसमें शमी का नाम शामिल नहीं है। वहीं सीनियर क्रिकेटर ऋद्धिमान साहा और सुदीप चैटर्जी की वापसी हुई है। इस साल की शुरुआत में शमी को सर्जरी भी करानी पड़ी थी। शमी ने अपना पिछला मैच 2023 वर्ल्ड कप फाइनल के रूप में खेला था।
शमी ने खुद कुछ समय पहले ही अपनी फिटनेस को भांपने के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलने की इच्छा जताई थी। इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी से पहले शमी डोमेस्टिक क्रिकेट में अपनी मैच फिटनेस जांचने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। उन्होंने तब कहा था, ‘अगर मुझे अपनी फिटनेस टेस्ट करने के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना पड़ा, तो मैं खेलूंगा। मेरे लिए जो चीज सबसे ज्यादा मायने रखती है, वह यह है कि मैं जब भी वापसी करूं पूरी तरह से इसके लिए तैयार रहूं, चाहे वह कोई भी विरोधी टीम हो या फिर कोई भी फॉर्मेट हो।’ साहा ने बंगाल के लिए अपना डेब्यू 2007 में किया था, इसके बाद 2022 में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल अधिकारियों के साथ मनमुटाव के बाद उन्होंने 2022 में त्रिपुरा टीम मेंटॉर और प्लेयर के तौर पर ज्वॉइन की थी।
अनुस्तूप मजूमदार की अगुवाई में बंगाल की 19 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान किया गया है, जो लखनऊ के लिए रवाना होगी, जहां उसे उत्तर प्रदेश से भिड़ना है। 11 अक्टूबर से बंगाल को अपना ओपनिंग मैच खेलना है। इसके बाद बंगाल को बिहार के खिलाफ मैच होस्ट करना है।
पहले दो रणजी मैचों के लिए बंगाल की स्क्वॉडः अनुस्तूप मजूमदार (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, सुदीप घरामी, सुदीप चैटर्जी, ऋद्धिमान साहा, शाहबाज अहमद, अभिषेक पोरेल, ऋतिक चैटर्जी, अविलिन घोष, शुवम डे, आकाश दीप, मुकेश कुमार, सूरज जायसवाल, मोहम्मद कैफ, प्रदिप्ता प्रमाणिक, आमिर गनी, युद्धजीत गुहा, रोहित कुमार, ऋषव विवेक।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।