Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mohammad Rizwan tried to copy Rishabh Pant fell down while hitting the fours

PAK vs BAN: चौका लगाने के चक्कर में लुढ़के रिजवान, लगे पंत की 'सस्ती कॉपी', देखें वीडियो

पाकिस्तान के विकेटकीपर बैटर मोहम्मद रिजवान ने बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट मैच के दूसरे दिन कुछ मजेदार शॉट्स खेले। रिजवान ने इस दौरान दो ऐसे चौके लगाए, जिसे लगाने के चक्कर में वो जमीन पर गिर पड़े।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 Aug 2024 12:56 PM
share Share

रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम पर खेले जा रहे पाकिस्तान वर्सेस बांग्लादेश पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन मोहम्मद रिजवान ने लंच ब्रेक से पहले टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। पाकिस्तान के विकेटकीपर बैटर मोहम्मद रिजवान ने लंच ब्रेक से पहले तक 89 रन बना लिए थे। इस दौरान रिजवान ने सात चौके और एक छक्का लगाया और सात में से दो चौके ऐसे थे, जिसे देखकर आपको भी ऋषभ पंत की याद आ जाएगी। हालांकि पंत इस तरह के शॉट्स पर छक्का निकलते हैं और रिजवान के बैट से चौके निकले और इसीलिए ऐसा लग रहा है कि यह पंत की सस्ती कॉपी वाले शॉट्स हैं।

बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान के दौरे पर है, जहां दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के दोनों टेस्ट मैच रावलपिंडी में ही खेले जाने हैं। मैच के पहले दिन बारिश के चलते मैच काफी देरी से शुरू हुआ था। पाकिस्तान को टॉस गंवाने के बाद पहले बैटिंग का न्योता मिला था और 16 रनों तक टीम ने तीन विकेट भी गंवा दिए थे। पाकिस्तान की टीम भंयकर मुश्किल में नजर आ रही थी और तभी सैम अयूब और साउद शकील ने मिलकर पारी को संभाला। सैम अयूब 56 रन बनाकर आउट हुए और तब साउद शकील का साथ देने मोहम्मद रिजवान आए। अपनी पारी के दौरान ये दो चौके लगाने के चक्कर में रिजवान जमीन पर गिर पड़े, देखें वीडियो-

रिजवान ने इसके बाद शकील के साथ मिलकर रनरेट थोड़ा तेज किया और पाकिस्तान का स्कोर 250 के पार पहुंचाया। दूसरे दिन के लंच ब्रेक तक पाकिस्तान ने चार विकेट पर 256 रन बना लिए थे और बांग्लादेश के खिलाफ शुरुआती तीन विकेट गंवाने के बाद दमदार वापसी भी कर ली है। मैच के पहले दिन अब्दुल्ला शफीक दो रन बना, शान मसूद छह रन बनाकर जबकि बाबर आजम बिना खाता खोले आउट हो गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें