Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़mohammad rizwan seen with tasbih in IND vs PAK match Champions Trophy 2025

भारत के खिलाफ काम न आया रिजवान का टोटका, हाथ में लेकर बैठे थे तस्बीह; VIDEO वायरल

  • Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान को धोकर रख लिया। पाकिस्तान टीम इस मैच में प्रदर्शन और स्ट्रेटजी दोनों लेवल पर फेल रही। कप्तान मोहम्मद रिजवान की एक भी नहीं चली।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 24 Feb 2025 02:46 PM
share Share
Follow Us on
भारत के खिलाफ काम न आया रिजवान का टोटका, हाथ में लेकर बैठे थे तस्बीह; VIDEO वायरल

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान को धोकर रख लिया। पाकिस्तान टीम इस मैच में प्रदर्शन और स्ट्रेटजी दोनों लेवल पर फेल रही। कप्तान मोहम्मद रिजवान की एक भी नहीं चली। यहां तक कि मोहम्मद रिजवान के टोटके भी पाकिस्तान का बेड़ा पार नहीं लगा पाए। बता दें कि पाकिस्तानी कप्तान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रिजवान मैच के दौरान ही हाथ में तस्बीह लेकर बैठे हुए हैं। आमतौर पर यह तस्बीह मुस्लिम धार्मिक गुरुओं के हाथ में नजर आती है।

भारत के खिलाफ मैच में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। ओपनिंग करने के लिए बाबर आजम और इमाम उल हक की जोड़ी मैदान पर उतरी थी। यह दोनों खेल रहे थे तभी टीवी पर पाकिस्तानी ड्रेसिंग रूम का सीन दिखाई देता है। इस दौरान कमेंट्री कर रहे आकाश चोपड़ा पूछते हैं कि रिजवान कुछ कर रहे हैं। उनके हाथ में आखिर क्या है? आकाश के साथी कमेंटेटर पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वहाब रियाज इस सवाल का जवाब देते हैं। वह बताते हैं कि यह तस्बीह है। इसके बाद वह इसके धार्मिक महत्व के बारे में भी बताते हैं।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान के लिए चैंपियंस ट्रॉफी का सफर खत्म, कप्तान रिजवान का कबूलनामा
ये भी पढ़ें:CT पॉइंट्स टेबल में भारत बना नंबर-1, आज मिल सकता है SF का टिकट; पाकिस्तान बाहर!

पहली बार नहीं
यह पहली बार नहीं है जब मोहम्मद रिजवान ने मैदान पर अपनी धार्मिक आस्था का प्रदर्शन किया है। इससे पहले भी वह कुछ मैचों में ऐसा कर चुके हैं। रिजवान के कई ऐसे वीडियोज सामने आए हैं जब वो मैच में ब्रेक के दौरान मैदान पर ही नमाज पढ़ने लगे हैं। इसके अलावा एक अन्य वीडियो सामने आया था, जिसमें बताया जा रहा है कि उन्होंने साथी खिलाड़ियों को कुरान की प्रतियां दी हैं। इसको लेकर पाकिस्तान के कुछ पूर्व क्रिकेटरों ने रिजवान की आलोचना भी की है।

मैच में क्या हुआ
गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी के पांचवें मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। लेकिन उनके बल्लेबाज चले नहीं और भारत के सामने 242 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम ने विराट कोहली के शानदार शतक की बदौलत पाकिस्तान को शिकस्त दे डाली। इस हार के साथ ही 29 साल बाद आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा पाकिस्तान लगभग बाहर हो गया है।

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें