Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mohammad Nabi to announce ODI retirement after Champions Trophy

चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होते ही अफगान क्रिकेटर मोहम्मद नबी ODI क्रिकेट को कहेंगे अलविदा

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान में खेली जानी है और इसके बाद अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर मोहम्मद नबी वनडे इंटरनेशनल से संन्यास ले लेंगे। उन्होंने कहा 2023 वर्ल्ड कप के बाद ही वह ऐसा करने वाले थे।

Namita Shukla Tue, 12 Nov 2024 05:06 PM
share Share
Follow Us on

अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने घोषणा की है कि वह अगले साल पाकिस्तान में होने वाली चैंपियन्स ट्रॉफी के बाद वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेंगे। सोमवार को बांग्लादेश पर अफगानिस्तान की वनडे सीरीज में 2-1 से जीत के बाद 39 साल के नबी ने कहा कि वह पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के बाद से इस फॉर्मेट को अलविदा कहने के बारे में सोच रहे थे, लेकिन जब उन्हें पता चला कि अफगानिस्तान चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए क्वॉलिफाई कर गया है, तो उन्होंने अपना मन बदल लिया।

सीरीज के बेस्ट खिलाड़ी चुने गए नबी ने कहा, ‘पिछले वर्ल्ड कप से मेरे दिमाग में था कि मैं संन्यास ले रहा हूं लेकिन इसके बाद हमने चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए क्वॉलिफाई कर लिया और मैंने सोचा कि अगर मैं इसमें खेलता हूं तो शानदार होगा।’ नबी ने 2009 से 167 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 147 पारियों में 27.48 के औसत और 86.99 के स्ट्राइक रेट से 3,600 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं। उनका बेस्ट स्कोर 136 रन है।

उन्होंने गेंदबाजी में 161 पारियों में 32.47 के औसत और 4.27 के इकोनॉमी रेट से 172 विकेट भी चटकाए हैं। उन्होंने चार बार पारी में चार विकेट और एक बार पांच विकेट हासिल किए हैं। पिछले साल वर्ल्ड कप में छठे स्थान पर रहकर अफगानिस्तान ने चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई किया। अफगानिस्तान की टीम पहली बार आठ टीम के इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी जिसका आयोजन अगले साल फरवरी में पाकिस्तान में किया जाएगा।

चैम्पियंस ट्रॉफी के आयोजन को लेकर काफी ज्यादा बवाल मचा हुआ है। भारत ने पाकिस्तान में जाकर खेलने से इनकार कर दिया है और पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल में चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन करने को लेकर राजी नहीं है। ऐसे में चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन अभी कहां होगा, इसको लेकर बहस छिड़ी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें