Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mohammad Kaif want KL Rahul or Rishabh Pant to lead test team opposes pacer Jasprit Bumrah

बुमराह को टेस्ट कैप्टेंसी से दूर रखना चाहते हैं मोहम्मद कैफ, इन दो बल्लेबाजों का नाम किया आगे

  • पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का मानना है कि टीम के बेहतर संतुलन के लिए केएल राहुल या ऋषभ पंत में से किसी को एक टेस्ट कप्तान बनाया जाना चाहिए। बुमराह का विरोध करते हुए कहा कि उनपर काफी दबाव आ जायेगा।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 8 Jan 2025 04:25 PM
share Share
Follow Us on
बुमराह को टेस्ट कैप्टेंसी से दूर रखना चाहते हैं मोहम्मद कैफ, इन दो बल्लेबाजों का नाम किया आगे

पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ रोहित की जगह जसप्रीत बुमराह को टेस्ट टीम का कप्तान बनते हुए नहीं देखना चाहते हैं। उनका मानना है कि इस पद के लिए एक बल्लेबाज ज्यादा बेहतर विकल्प होगा। कैफ ने कहा है कि रोहित के नेतृत्व से हटने पर टीम में संतुलन बनाए रखने के लिए पंत या केएल राहुल आदर्श उम्मीदवार हैं।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा के आखिरी टेस्ट से बाहर होने पर भारत की टेस्ट कप्तानी के भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जाने लगी हैं। कई रिपोर्ट में सामने आया था कि रोहित शर्मा ने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में मेलबर्न में अपना आखिरी मैच खेल लिया है। कैफ का मानना है कि बुमराह को कप्तान बनाने से उन पर अतिरिक्त दबाव आ जायेगा।

मोहम्मद कैफ ने कहा, ''जसप्रीत बुमराह भविष्य में कप्तानी नहीं संभालेंगे...बुमराह का रोहित शर्मा का उत्तराधिकारी बनना सही विचार नहीं है। क्योंकि वह एकमात्र गेंदबाज हैं जो अपना पूरा दम लगा देते हैं और काफी दबाव झेलते हैं और उन्हें सपोर्ट भी नहीं मिलता। यही कारण है कि वह चोटिल हुआ है। ये पहली बार नहीं है कि जब वह चोटिल हुआ है।''

ये भी पढ़ें:ऑस्ट्रेलिया से लौटे ऋषभ पंत, एयरपोर्ट पर नहीं दिखी चमक; फैंस भी रहे दूर

उन्होंने आगे कहा, ''मुझे नहीं लगता कि उन्हें कप्तान होना चाहिए। मैं चाहता हूं कि कोई बल्लेबाज कप्तान बने, चाहे वह ऋषभ पंत हो या केएल राहुल। ऋषभ और केएल ने आईपीएल में कप्तानी की है, इसलिए उनमें से कोई एक अच्छा विकल्प हो सकता है।"

अगला लेखऐप पर पढ़ें