Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mohammad Amir says Sachin Tendulkar wicket was the most special moment of his life Picks Kohli as greatest batsman

सचिन को आउट करने के बाद 3 दिन तक आमिर को नहीं हुआ था यकीन;कोहली को बताया सबसे बड़ा बैटर

  • मोहम्मर आमिर ने कहा है कि 2009 में सचिन तेंदुलकर को आउट करना उनके जीवन का सबसे खास पल था। आमिर का मानना है कि बाबर, स्मिथ और रूट से विराट कोहली की तुलना करना गलता है, वह इस पीढ़ी के सबसे महान बल्लेबाज हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 21 Dec 2024 08:50 PM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने हाल ही में दोबारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है। आमिर ने टी20 विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए रिटायरमेंट से यू-टर्न लिया था और फिर टूर्नामेंट खेला, जिसमें उन्होंने सात विकेट भी लिए। 2009 में पाकिस्तान के लिए डेब्यू करने वाले मोहम्मद आमिर ने शनिवार को एक शो में अपने करियर से जुड़ी दिलचस्प बातें शेयर की है, जिसमें सचिन तेंदुलकर को पहली बार आउट करना भी शामिल है। वहीं आमिर का मानना है कि विराट कोहली इस पीढ़ी के सबसे महान बल्लेबाज हैं।

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने क्रिकेट प्रेडिक्टा शो में सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को आउट करने और अपने करियर से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से शेयर किये। मोहम्मद आमिर ने कहा, ''सचिन तेंदुलकर को आउट करना मेरे लिए सबसे खास पल था। मैंने अपने करियर में केवल एक बार 2009 चैंपियंस ट्रॉफी में उन्हें गेंदबाजी की, दक्षिण अफ्रीका में हुए टूर्नामेंट में मैंने उन्हें आउट किया था। मैंने उन्हें टीवी पर क्रिकेट खेलते देखा था और हमेशा सोचता था कि सचिन कितने शानदार बल्लेबाज हैं।"

उन्होंने आगे कहा, ''सचिन तेंदुलकर को गेंदबाजी करना मेरे लिए बड़ी बात थी। सचिन को आउट करने के तीन दिन बाद तक मुझे विश्वास नहीं हो रहा था कि क्या हुआ है। मुझे विश्वास नहीं हो रहा था कि मैंने सचिन पाजी का विकेट लिया है। मैं क्रिकेट में नया था और वह (सचिन तेंदुलकर) ऐसे खिलाड़ी थे, जिनके पास खेल के हर पहलू की गहरी समझ थी। जब कप्तान ने मुझे गेंद दी, तो मेरी धड़कन काफी तेज थी।मेरी हालत बिल्कुल वैसी ही थी जैसी जब मैं पहली बार वसीम अकरम से मिला था।"

गौरतलब है कि यह मुकाबला 2009 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का छठा मैच था, जिसमें पाकिस्तान ने अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी भारत को 54 रनों से हराया था। मोहम्मद आमिर ने सचिन तेंदुलकर और यूसुफ पठान को पवेलियन का रास्ता दिखाया था और आठ ओवर 46 रन देकर दो विकेट लिए थे।

विराट कोहली पर बात करते हुए मोहम्मद आमिर ने क्रिकेट प्रेडिक्टा शो में कहा, “विराट कोहली इस पीढ़ी के सबसे बड़े खिलाड़ी हैं। मुझे हंसी आती है जब उनकी तुलना बाबर आजम, स्टीव स्मिथ या जो रूट से की जाती है। हम विराट कोहली की तुलना किसी से नहीं कर सकते क्योंकि उन्होंने भारत को इतने मैच जिताए हैं, जो किसी एक खिलाड़ी के लिए असंभव सा होता है। सिर्फ एक फॉर्मेट में नहीं, बल्कि तीनों फॉर्मेट्स में विराट इस पीढ़ी के सबसे बड़े बल्लेबाज हैं।”

ये भी पढ़ें:कुछ ऐसा हो सकता है चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल, जानिए कब होगा IND vs PAK मैच

उन्होंने आगे कहा, "विराट कोहली का हार्ड वर्क उन्हें सभी खिलाड़ियों से अलग बनाती है। 2014 में इंग्लैंड में खराब फॉर्म से जूझने के बाद जिस तरह से उन्होंने वापसी की और अगले 10 साल तक लगातार शानदार प्रदर्शन किया, वह कोई साधारण बात नहीं है। 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में विराट का विकेट हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण था, जिसने हमें फाइनल जीतने में मदद की। अगर विराट आउट नहीं होते, तो हम फाइनल हार जाते क्योंकि हम सभी जानते हैं कि लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट का रिकॉर्ड कितना शानदार है।"

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली को दो बार इंटरनेशनल लेवल पर आउट किया है। कोहली 2017 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और 2019 वनडे विश्व कप में मोहम्मद आमिर का शिकार हुए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें