मिचेल स्टार्क का ऑक्शन रिकॉर्ड खतरे में, इरफान पठान की भविष्यवाणी- ये भारतीय तोड़ने को तैयार
इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में अभी तक जिस खिलाड़ी की सबसे महंगी बोली लगी है, वह हैं ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क। इरफान पठान का मानना है कि ऋषभ पंत इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए तैयार हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में आज तक जो सबसे महंगा खिलाड़ी बिका है, उसका नाम है मिचेल स्टार्क। ऑस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज को साल 2024 ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। स्टार्क 25 करोड़ का आंकड़ा बस छूते-छूते रह गए थे। आईपीएल 2024 ऑक्शन में स्टार्क के जोड़ीदार और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा था। कमिंस जब सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे, तो उनको भी अंदाजा नहीं होगा कि स्टार्क कुछ ही देर में उनका रिकॉर्ड ध्वस्त कर डालेंगे। हालांकि टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान को लगता है कि मिचेल स्टार्क का यह ऑक्शन रिकॉर्ड अब खतरे में है। उन्होंने ऐसे भारतीय खिलाड़ी का नाम बताया, जो आईपीएल 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन में स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ सकता है।
इस बार केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वेंकटेश अय्यर, ईशान किशन जैसे बड़े नाम आईपीएल मेगा ऑक्शन में उतरेंगे। इरफान पठान ने ट्विटर पर लिखा, ‘मिचेल स्टार्क का ऑक्शन रिकॉर्ड खतरे में है। ऋषभ पंत इसे तोड़ने के लिए तैयार हैं।’
ऋषभ पंत इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे और टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं। पंत को इस बार रिटेन नहीं किया गया और वह ऑक्शन में उतरने जा रहे हैं। लखनऊ सुपर जायन्ट्स, केकेआर ने भी अपने कप्तानों को रिटेन नहीं किया और केएल राहुल और श्रेयस अय्यर दोनों ही ऑक्शन में उतरेंगे। मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सउदी अरब के जेद्दाह में होना है। मेगा ऑक्शन के लिए कुल 574 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर कराया है, जिसमें 366 भारतीय जबकि 208 विदेशी खिलाड़ी हैं। 2 करोड़ बेस प्राइस में कुल 81 खिलाड़ी हैं। अब देखना होगा कि क्या इरफान पठान की यह भविष्यवाणी सही साबित होती है या नहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।