Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mind now switches to the red ball says Pat Cummins after shameful defeat against Pakistan

पाकिस्तान के खिलाफ दर्दनाक हार के बाद पैट कमिंस ने क्यों किया भारत का जिक्र?

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि अब समय आ गया है फोकस वाइट बॉल से रेड बॉल क्रिकेट पर शिफ्ट किया जाए। पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानFri, 8 Nov 2024 04:45 PM
share Share

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है। पहले दो मैचों के बाद दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। ऑस्ट्रेलिया ने पहला मैच तीन विकेट से जीता था, वहीं पाकिस्तान ने दूसरा मैच 9 विकेट से जीतकर सीरीज में दमदार वापसी की है। तीसरे वनडे इंटरनेशनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस समेत मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, स्टीव स्मिथ जैसे दिग्गज खिलाड़ी टीम का साथ छोड़ चुके होंगे। दरअसल इसी महीने 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच खेला जाना है। भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच नहीं खेलेंगे।

सीरीज का आखिरी वनडे मैच 10 नवंबर को पर्थ में खेला जाना है, लेकिन इसमें जोश इंग्लिस टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। इसके बाद पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 14 से 18 नवंबर के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज भी खेली जानी है। पाकिस्तान के खिलाफ 9 विकेट की दर्दनाक हार के बाद कमिंस ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज पर ध्यान देने की बात कही।

कमिंस ने मैच के बाद कहा, ‘यह हमारे लिए अच्छे दिनों में से एक नहीं था। उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन हमें इससे बेहतर खेल दिखाना चाहिए था और 160 से ज्यादा रन बनाने चाहिए थे। वहां कुछ सीम मौजूद थी, हमने कुछ अटैक करने की कोशिश की लेकिन यह काम नहीं किया। सीरीज का आखिरी मैच अब इंग्लिस पर छोड़ता हूं उसको अब कुछ एक्सपीरियंस हो चुका है। हमारे पास अब घर पर रहने का एक सप्ताह है और फिर अपना माइंड वाइट बॉल से रेड बॉल पर स्विच करना है।’ ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मैच में 163 रनों पर ही ऑलआउट हो गई, जवाब में पाकिस्तान ने 26.3 ओवर में ही एक विकेट गंवाकर 9 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें