Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Michael Vaughan tweeted Look on the bright side Indian fans after India all out for 46 runs against New Zealand

IND vs NZ 1st Test: कम से कम 36… माइकल वॉन ने उड़ाई टीम इंडिया खिल्ली, फैन्स ने दिखाया आइना

न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट मैच में जो कुछ भी हुआ, उस पर इंडियन क्रिकेट फैन्स के लिए विश्वास कर पाना काफी मुश्किल है। भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ महज 46 रनों पर ऑलआउट हो गई।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 Oct 2024 02:06 PM
share Share

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन का खेल तो नहीं हो पाया, लेकिन दूसरे दिन जो कुछ भी हुआ, उस पर इंडियन क्रिकेट फैन्स को विश्वास ही नहीं हो पा रहा है। पहले दिन बारिश के चलते टॉस तक नहीं हो पाया, दूसरे दिन टॉस हुआ और भारतीय टीम ने टॉस जीता। कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बैटिंग का फैसला लिया, लेकिन यह फैसला टीम इंडिया के लिए ऐसा रहा, जैसे उसने खुद के पैर पर कुल्हाड़ी मार ली हो। टीम इंडिया पहली पारी में महज 46 रनों पर ऑलआउट हो गई और फिर क्या था, भारतीय क्रिकेट फैन्स के जले पर नमक छिड़कने के लिए इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन आ गए। वॉन ने भारतीय क्रिकेट फैन्स को मिर्ची लगाई, लेकिन जवाब में उन्हें डबल मिर्ची मिली।

माइकल वॉन ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘इंडियन फैन्स इसकी अच्छी बात देखो… कम से कम आप लोग 36 से आगे बढ़ गए।’ टीम इंडिया 46 रनों पर ऑलआउट हुई, जो भारतीय धरती पर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम स्कोर है।

इसके बाद इंडियन क्रिकेट फैन्स ने वॉन को जवाब देना शुरू किया, जिसमें किसी ने याद दिलाया कि इंग्लैंड टीम ने 2010-11 के बाद से ऑस्ट्रेलिया में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। यहां आपको बता दें कि भारत ने लगातार दो टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराया था। वहीं एक फैन ने कहा कि इसकी अच्छी पिक्चर इंग्लिश फैन्स के लिए यह है कि वह भारत की हार सेलिब्रेट कर सकते हैं और इस बीच पाकिस्तान से इंग्लैंड को हार मिले।

मैच की बात करें तो भारत की ओर से पांच बैटर्स तो खाता भी नहीं खोल पाए, जिसमें विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा और आर अश्विन के नाम दर्ज हैं। न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी ने 13.2 ओवर में 15 रन देकर पांच विकेट चटकाए, जबकि विलियम ओरुरके चार विकेट लिए। भारत की ओर से सबसे ज्यादा रनों का योगदान ऋषभ पंत ने दिया, जो 20 रन बनाकर आउट हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें