अभी भी जारी है यशस्वी जायसवाल के कैच पर डिबेट, माइकल वॉन बोले- यह बंद होना चाहिए, क्योंकि वह…
फॉक्स क्रिकेट ने रोहित शर्मा के यशस्वी जायसवाल पर दिए गए बयान को विचित्र बताया है। उन्होंने बीसीसीआई अध्यक्ष का जिक्र किया है, लेकिन असल में बीसीसीआई के उपाध्यक्ष का बयान सामने आया है।
बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का सबसे बड़ा मोमेंट वह था, जब यशस्वी जायसवाल को कैच आउट दिया गया। इस पर भारतीय टीम के समर्थकों का कहना है कि आपने टेक्नोलॉजी का यूज नहीं किया और आपने बल्लेबाज को आउट दे दिया, जबकि ऑस्ट्रेलियाई समर्थकों की राय है कि थर्ड अंपायर ने सही फैसला लिया। दोनों टीमों के कप्तानों का बयान भी इस पर आ गया है। दोनों की लगभग एक जैसी राय है कि सिनिको मीटर में कोई हरकत नहीं हुई, लेकिन बल्ले या ग्लव्स और बॉल का संपर्क हुआ है। पुख्ता सबूत वही होता कि अगर सिनिको मीटर में कुछ हरकत होती। इस पर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन का भी बयान सामने आया है।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के ब्रॉडकास्टर फॉक्स क्रिकेट ने इस मसले पर एक स्टोरी की है, जिसमें रोहित शर्मा और पैट कमिंस का बयान है। इसको एक्स पर रिप्लाई करते हुए माइकल वॉन ने लिखा, “गंभीरता से यह सब बंद होना चाहिए। यह आउट था। कल के सभी निर्णय सही थे। इस सप्ताह ऑस्ट्रेलिया ने बेहतर खेल खेला था।”
बता दें कि इस पर पूर्व क्रिकेटर और इस मैच में कमेंट्री कर रहे दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने साफ कहा था कि ये सरासर गलत है। अगर आपने टेक्नोलॉजी का यूज नहीं करना है तो इसका इस्तेमाल बंद कर दीजिए। अगर एक केस में आप टेक्नोलॉजी को मानते हैं और दूसरे केस में नहीं मानते तो ये गलत है।
फॉक्स क्रिकेट ने कुछ अलग ही नशे कर रखे हैं, क्योंकि खबर में जिक्र है कि बीसीसीआई की वाइस प्रेसिडेंट ने यशस्वी जायसवाल के डिसमिसल पर नाराजगी जताई है, लेकिन एक्स पोस्ट पर लिखा है कि बीसीसीआई अध्यक्ष इससे नाखुश हैं। इसके अलावा उन्होंने पैट कमिंस के बयान को अच्छा बताया है और रोहित शर्मा के बयान को विचित्र बताया है, जबकि दोनों कप्तानों ने एक ही बात कही है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया इस पूरे दौरे पर शुरुआत को छोड़कर भारत और भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ ही नजर आई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।