Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Michael Vaughan compared Joe Root and Virat Kohli fans brutally trolled him

दो जनम लेने पड़ेंगे जो रूट को विराट कोहली का… फैन्स ने क्यों लगाई माइकल वॉन की क्लास?

जो रूट ने श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच के पहले दिन 143 रनों की पारी खेली। यह टेस्ट क्रिकेट में रूट का 33वां शतक था। अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने जो रूट के रिकॉर्ड्स को विराट कोहली के रिकॉर्ड्स से कम्पेयर कर भारतीय क्रिकेट फैन्स को चिढ़ाने की कोशिश की है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानFri, 30 Aug 2024 03:37 PM
share Share
Follow Us on

टेस्ट क्रिकेट में स्टीव स्मिथ, जो रूट, विराट कोहली और केन विलियमसन को फैब-4 के रूप में देखा जाता है। ऐसे में इन चारों की आपस में तुलना होना भी आम बात है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने जो रूट की तुलना विराट कोहली से करते हुए एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर की है, लेकिन इस पोस्ट के जरिए ऐसा लग रहा है कि वह इंडियन क्रिकेट फैन्स को चिढ़ाना चाहते हैं। वॉन की इस सोशल मीडिया पर पोस्ट पर फैन्स का गुस्सा जमकर निकला है और उन्हें काफी खरी-खोटी सुननी पड़ी है। इंग्लैंड वर्सेस श्रीलंका टेस्ट मैच लॉर्ड्स मैदान पर खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन जो रूट ने 143 रनों की पारी खेली। रूट का यह टेस्ट क्रिकेट में 33वां शतक था, एक्टिव टेस्ट क्रिकेटरों की बात करें तो शतकों के साथ-साथ सबसे ज्यादा टेस्ट रन के मामले में भी रूट सबसे आगे हैं। वॉन ने एक पेपर की फोटो शेयर की है, जिसमें विराट कोहली और जो रूट दोनों के टेस्ट रिकॉर्ड्स लिखे हुए हैं।

इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘मॉर्निंग इंडिया’, फिर क्या था फैन्स ने उनकी क्लास लगाना शुरू कर दिया। दरअसल वॉन ने इस पोस्ट में दोनों के पूरे टेस्ट रिकॉर्ड्स लिखे हैं, जिसमें मेंशन किया गया है कि दोनों ने कितनी टेस्ट पारियां खेली हैं, कितने रन बनाए हैं,  किस स्ट्राइक रेट और किस औसत से ये रन बनाए हैं, कितने शतक लगाए हैं और कितने अर्धशतक लगाए हैं, इसका पूरा कच्चा-चिट्ढा वॉन ने लिखकर शेयर किया है।

इसके बाद इंडियन क्रिकेट फैन्स ने वॉन की जमकर क्लास लगाना शुरू कर दी। एक यूजर ने लिखा कि वॉन ने विराट कोहली के 80 शतकों तक पहुंचने में दो जनम लग जाएंगे, तो दूसरे ने लिखा कि रूट ने ऑस्ट्रेलिया में एक भी शतक नहीं लगाया है और होम ग्राउंड पर ही ज्यादा रन बनाए हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें