Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Michael Clarke rang the warning bell for Australia after Virat Kohli impressive century in Perth ahead of adelaide test

IND vs AUS: हार एक बात, डर तो मुझे विराट की… पूर्व कप्तान ने किया ऑस्ट्रेलियाई टीम को आगाह

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा है कि पर्थ में टीम इंडिया की जीत एक अलग बात है, लेकिन उन्हें ज्यादा डर विराट कोहली की सेंचुरी से लग रहा है। विराट ने पर्थ टेस्ट में दूसरी पारी में नॉटआउट शतक लगाया था।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानWed, 4 Dec 2024 10:12 AM
share Share
Follow Us on

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेए ओवल मैदान पर 6 दिसंबर से खेला जाना है। पिंक बॉल से खेले जाना वाला यह मैच डे-नाइट टेस्ट होगा और इसकी तैयारी में दोनों टीमें जुटी हुई हैं। ऑस्ट्रेलिया को सीरीज के पहले टेस्ट मैच में 295 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन डे-नाइट टेस्ट में मेजबान टीम को जीत के प्रबल दावेदार के रूप में देखा जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने आजतक महज एक ही डे-नाइट टेस्ट मैच गंवाया है, वहीं एडिलेड के इसी मैदान पर डे-नाइट टेस्ट से जुड़ी भारत की भी खौफनाक याद जुड़ी है, जब टीम इंडिया ने पिछली बार इस मैदान पर डे-नाइट टेस्ट खेला था, तब दूसरी पारी में वह 36 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को आगाह किया है। उन्होंने बताया कि क्यों उन्हें पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की हार के बाद से एक डर सता रहा है।

एक पॉडकास्ट में क्लार्क ने कहा, ‘टेस्ट मैच हारना एक बात है, लेकिन विराट कोहली का शतक लगाना पहले टेस्ट मैच में मुझे डराता है। मेरे हिसाब से इस टेस्ट सीरीज में वह भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहेंगे।’ विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में नॉटआउट शतक लगाया था। वहीं यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में 171 रनों की जबर्दस्त पारी खेली थी। पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग का फैसला लिया था और महज 150 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।

ऐसा लगा था कि टीम इंडिया के लिए टेस्ट सीरीज की शुरुआत हार से होगी, लेकिन पहले टेस्ट मैच में कप्तानी करने वाले जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट लेकर भारत को दमदार वापसी दिलाई और ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में महज 104 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत ने दूसरी पारी छह विकेट पर 487 रनों पर घोषित की और ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में 238 रनों पर सिमट गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें