Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Michael Clarke on Rohit Sharma missing the Perth Test of BGT says I would have done the exact same thing

माइकल क्लार्क ने रोहित शर्मा के पर्थ टेस्ट छोड़ने के फैसले पर कहा- मैं उनकी जगह होता तो…

  • रोहित शर्मा पर्थ में 22 नवंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं, क्योंकि वे हाल ही में दोबारा पिता बने हैं। इस पर माइकल क्लार्क ने कहा है कि अगर मैं उनकी जगह होता तो भी यही विकल्प चुनता।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 19 Nov 2024 11:05 AM
share Share

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा संभावित तौर पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच से बाहर हैं। पर्थ में 22 नवंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच के लिए रोहित शर्मा अभी तक भारत से निकले नहीं हैं। वे दूसरी बार पिता बने हैं और वे अपनी बेटी समायरा और पत्नी रितिका सजदेह और नवजात बेटे के साथ मुंबई में हैं। रोहित शर्मा के पहले टेस्ट से हटने को लेकर तमाम तरह के रिएक्शन आ रहे हैं। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने रोहित शर्मा के फैसले का समर्थन किया है और कहा है कि टेस्ट मैच आते-जाते रहेंगे, लेकिन कुछ चीजें एक बार ही आपके जीवन में आती हैं।

साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया को वनडे विश्व कप जिताने वाले कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा है कि पिता बनने का अनुभव करना वर्ल्ड कप जीतने से भी ज्यादा खुशी देता है। उन्होंने ये बात अपनी निजी अनुभव के आधार पर कही। उन्होंने रेवस्पोर्ट्ज पर कहा, "मेरे जीवन का सबसे खुशी का दिन वह था जब मेरी बेटी का जन्म हुआ। टेस्ट मैच या जीत या यहां तक ​​कि विश्व कप से भी ज्यादा, आप इसे किसी और चीज से नहीं जोड़ सकते। परिवार पहले आता है, टेस्ट मैच फिर से होगा, लेकिन यह एक बहुत ही अलग पल है।"

ये भी पढ़ें:19 नवंबर को भूले नहीं भूलता है भारत, Australia ने दिया था कभी ना भरने वाला जख्म

क्लार्क ने ये भी माना कि पर्थ टेस्ट मैच में रोहित शर्मा की कमी एक बल्लेबाज और कप्तान के तौर पर खलेगी, लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि अगर वे रोहित की जगह होते तो यही फैसला करते और अपने परिवार के साथ रहते। उन्होंने कहा, "बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में रोहित शर्मा की कमी खलेगी। उनकी लीडरशिप की भी कमी खलेगी, लेकिन मैं आपको बता सकता हूं कि अगर मैं उनकी जगह होता तो मैं भी ठीक वैसा ही करता।" रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में जसप्रीत बुमराह कप्तान होंगे और रोहित शर्मा पिंक बॉल टेस्ट मैच से पहले टीम के साथ जुड़ेंगे। इससे पहले वे दो दिवसीय वॉर्मअप मैच भी खेलेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें