भारत नहीं…ये 2 देश जीत सकते हैं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब, दिग्गजों ने कर दी भविष्यवाणी
- इंग्लैंड के दो दिग्गज माइकल एथर्टन और नासिर हुसैन ने आईसीस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के विजेताओं को लेकर अपनी-अपनी भविष्यवाणी कर दी है। हुसैन के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया तो एथर्टन के हिसाब से साउथ अफ्रीका जीतेगी।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से पाकिस्तान और यूएई में होने जा रहा है। राजनेतिक मसलों की वजह से भारत अपने सभी मुकाबले यूएई में खेलेगा, वहीं एक सेमीफाइनल भी यहां खेला जाएगा। फाइनल का वेन्यू अभी तक तय नहीं हुआ है, अगर भारत खिताबी मुकाबले में कदम रखता है तो यह मुकाबला यूएई में होगा, नहीं तो पाकिस्तान फाइनल की मेजबानी करेगा। चैंपियंस ट्रॉफी को अब कुछ ही समय रह गया है ऐसे में दिग्गजों ने टीमों का आंकलन करने के साथ-साथ विनिंग टीम की भविष्यवाणियां करना भी शुरू कर दी है।
इस कड़ी में इंग्लैंड के दो दिग्गज माइकल एथर्टन और नासिर हुसैन ने आईसीस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के विजेताओं को लेकर अपनी-अपनी भविष्यवाणी कर दी है।
स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट पॉडकास्ट के पोडकास्ट पर माइकल एथर्टन ने कहा, “मैं साउथ अफ्रीका के लिए जाऊंगा जैसा कि मैं हर वर्ल्ड टूर्नामेंट के साथ करता हूं जब तक कि वे वास्तव में एक जीत नहीं लेते हैं, जब मैं अंततः कह सकता हूं कि यह घड़ी रुक गई है, आखिरकार सही हो गई है, इसलिए साउथ अफ्रीका एक मजबूत टीम दिखती है, मुझे लगता है कि यह समय है कि वे आईसीसी टूर्नामेंट में अपना डक तोड़ दें।”
वहीं नासिर हुसैन ने कहा, “उन्होंने (ऑस्ट्रेलिया) लगभग हर चीज जीत ली है। हालांकि उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीता, लेकिन भारत ने जीता। मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया किसी कारण से नंबर एक स्थान पर है। मैं फिर से भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल की उम्मीद कर रहा हूँ।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।