Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Message from Captain Rohit Sharma was very clear it doen not matter if you get out KL Rahul India vs Bangladesh

केएल राहुल ने खोली पोल, कप्तान रोहित शर्मा का मैसेज बिल्कुल क्लियर था, आउट हो गए तो कोई…

भारत बनाम बांग्लादेश दो मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने जिस तरह से चौथे दिन खेल दिखाया, उसे देखकर हर कोई दंग रह गया। केएल राहुल ने बताया कि ऐसी तूफानी बैटिंग से पहले कप्तान रोहित शर्मा का मैसेज क्या था।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानTue, 1 Oct 2024 10:09 AM
share Share

भारत बनाम बांग्लादेश दो मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच अपने आखिरी दिन पर पहुंच चुका है। पांचवें दिन का खेल शुरू होने से पहले टीम इंडिया के सीनियर बैटर केएल राहुल ने बताया कि मैच के चौथे दिन कप्तान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को क्या मैसेज दिया था। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम पर दो मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है। कानपुर टेस्ट में पहले दिन 35 ओवर का ही खेल हो पाया था, जबकि दूसरा और तीसरा दिन बारिश में पूरी तरह से धुल गया था। इसके बाद महज दो दिन का खेल बचा था। बांग्लादेश ने पहले दिन खेल रुकने तक तीन विकेट पर 107 रन बनाए थे। भारत ने चौथे दिन पहले तो बांग्लादेश को 233 रनों पर समेट दिया और फिर 34.4 ओवर में 9 विकेट पर 285 रनों पर पारी घोषित कर दी।

केएल राहुल ने जियो सिनेमा पर कहा, ‘मैसेज बिल्कुल साफ था, हम मौसम की वजह से काफी समय गंवा चुके थे, लेकिन हम देखना चाहते थे कि बचे हुए टाइम में क्या किया जा सकता है। हमने कुछ विकेट जल्द गंवाए, लेकिन क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा का मैसेज बहुत साफ था कि इससे फर्क नहीं पड़ता अगर हम आउट हो जाते हैं, तो हमने वही करने की कोशिश की।’

भारत ने कानपुर टेस्ट में किसी टीम द्वारा टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50, 100, 150, 200 और 250 रन बनाने के वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल ने 51 गेंदों पर 72 रन ठोके, वहीं दूसरे बेस्ट स्कोरर केएल राहुल रहे, जिन्होंने 43 गेंदों पर 68 रन बनाए। विराट कोहली ने 35 गेंदों पर 47 रन ठोके, तो वहीं शुभमन गिल ने 36 गेंदों पर 39 रन बनाए। कप्तान रोहित ने 11 गेंदों पर 23 रनों की पारी खेली। भारतीय टीम के लिए इस मैच का रिजल्ट बहुत अहमियत रखता है क्योंकि अगर टीम इंडिया यह टेस्ट मैच जीत लेगी, तो उसे बचे हुए अपने आठ टेस्ट मैचों में से तीन टेस्ट जीतने होंगे, जिससे उसका आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल का टिकट लगभग पक्का हो सकता है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें