ओमान को हराकर भारत ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ा, सेमीफाइनल में अफगानिस्तान से होगी टक्कर
- इंडिया ए ने इमर्जिंग एशिया कप में ग्रुप बी में ओमान को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। भारतीय टीम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई है, जहां उसका सामना अफगानिस्तान से 25 अक्टूबर को होगा।
India A vs Oman : इंडिया ए ने इमर्जिंग एशिया कप के 12वें मुकाबले में ओमान को 6 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ भारत ग्रुप बी में पाकिस्तान को पीछे छोड़ टॉप पर पहुंच गया है। सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला अफगानिस्तान से होगा। अफगानिस्तान की टीम ग्रुप ए में तीन में से दो मैच जीती थी और दूसरे स्थान पर थी। बुधवार को ओमान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 140 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने 15.2 ओवर में चार विकेट पर 146 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।
141 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को अनुज रावत के रूप में पहला झटका लगा। अनुज आठ रन ही बना सके। अभिषेक अच्छी लय में नजर आ रहे थे लेकिन पांचवें ओवर में पवेलियन लौट गए। उन्होंने 15 गेंद में 34 रन बनाए। आयुष बडोनी ने दमदार फिप्टी लगाई। बडोनी ने 27 गेंद में 51 रन बनाए। बडोनी के आउट होने के कुछ देर बाद नेहल सिर्फ एक रन बनाकर आउट हुए। कप्तान तिलक वर्मा 30 गेंद में 36 रन बनाकर नाबाद लौटे। ओमान की ओर से चार गेंदबाजों ने 1-1 विकेट लिए।
भारत ने टूर्नामेंट में अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान ए को रोमांचक मुकाबले में सात रन से हराया था। इसके बाद यूएई के खिलाफ टीम ने 7 विकेट से जीत हासिल की। वहीं अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 11 और रनों से और बांग्लादेश को 4 विकेट से हराया। हॉन्ग कॉन्ग ने 5 विकेट से जीत हासिल की थी।
ओमान ने बुधवार को इंडिया ए के खिलाफ इमर्जिंग एशिया कप मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। ओमान को पहला झटका आमिर के रूप में लगा। वह 10 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान जतिंदर सिंह 13 गेंद में 17 रन ही बना सके। करन एक रन पर आउट हुए। वसीम अली ने अच्छी पारी खेली और 28 गेंद में 24 रन बनाए। मोहम्मद नदीम ने 49 गेंद में तीन चौके की मदद से 41 रन का योगदान दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।