मयंक यादव झेल रहे हैं चोट पर चोट, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पत्ता कटना लगभग तय
मयंक यादव को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम में चुना नहीं जाएगा, क्योंकि वे पूरी तरह फिट नहीं हैं। ऐसे में उनका आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलना भी संदिग्ध लग रहा है।
भारत के तूफानी गेंदबाज मयंक यादव इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से शुरू हो रही सीमित ओवरों की सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। इस तेज गेंदबाज को अपने करियर की शुरुआत में चोट पर चोट लगती जा रही है और वे लगातार क्रिकेट से दूर रह रहे हैं। अब खबर है कि उनको इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज से बाहर बैठना पड़ेगा। ऐसे में उनका आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भी सिलेक्शन होना संभव नहीं लगता, क्योंकि वे काफी समय से क्रिकेट की दुनिया से दूर चल रहे हैं।
लगातार चोट से जूझ रहे मयंक यादव पिछले साल अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने में सफल रहे थे, लेकिन इसके बाद नवंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज से उनको चोट के कारण बाहर बैठना पड़ा। इस बात को दो महीने से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन वे मैदान पर नहीं उतरे हैं। उन्होंने आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए प्रभावशाली प्रदर्शन किया था। इससे वे सुर्खियों में आए थे।
बीसीसीआई के एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, "वह पीठ की चोट से पीड़ित हैं और इंग्लैंड सीरीज के लिए उनके फिट होने की संभावना नहीं है। उन्हें 23 जनवरी से सौराष्ट्र के खिलाफ होने वाले दूसरे चरण के पहले रणजी मैच के लिए दिल्ली के संभावित खिलाड़ियों में भी शामिल नहीं किया गया है।" 22 वर्षीय यह खिलाड़ी पिछले कुछ महीनों से बेंगलुरू स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में चोट से रिकवर कर रहा है। उसने अपना आखिरी प्रतिस्पर्धी मैच पिछले साल 12 अक्टूबर को खेला था, जो हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ तीसरा और अंतिम टी 20 मैच था। सूत्रों ने ये भी बताया है कि अभी सिर्फ टी20 सीरीज के लिए टीम चुनी जा सकती है, जिसकी शुरुआत 22 जनवरी से होनी है। 19 जनवरी के आसपास वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का चयन हो सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।