Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Marnus Labuschagne rubs salt into india deepest wound with his latest social media post

मार्नस लाबुशेन ने भारत के जख्मों को कुरेद छिड़का नमक, कभी ना भूल पाने वाली शाम दिलाई याद

19 नवंबर एक ऐसी तारीख है, जो हर क्रिकेट फैन अपनी मेमोरी से डिलीट करना चाहता है। 2023 में इसी तारीख पर ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी वर्ल्ड कप पर कब्जा किया था और भारत का सपना चकनाचूर हो गया था।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानTue, 19 Nov 2024 02:36 PM
share Share
Follow Us on

19 नवंबर 2023 एक ऐसी तारीख है जो हर भारतीय क्रिकेटर और क्रिकेट फैन अपने मेमोरी से हमेशा के लिए डिलीट करना चाहता होगा। भारतीय टीम 2023 वर्ल्ड कप जीतने के करीब थी और ऑस्ट्रेलिया ने उसके सपनों को चकनाचूर कर दिया था। वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पर खेला गया था, जहां ट्रैविस हेड के तूफान में भारतीय टीम पूरी तरह उड़ गई थी और ऑस्ट्रेलिया ने खिताब पर कब्जा जमा लिया था। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन ने भारत के इन्हीं जख्मों को कुरेदते हुए उन पर नमक छिड़का है।

20 नवंबर 2023 की अपनी सोशल मीडिया को पोस्ट करते हुए मार्नस लाबुशेन ने उसके साथ कैप्शन में लिखा, ‘मेमोरीज’, जो दिन भारतीय क्रिकेट फैन्स के लिए मायूसी लेकर आया था, उस दिन की फोटो ने एक बार फिर भारतीय क्रिकेट फैन्स का दिल जलाया है।

2023 में 20 नवंबर की सुबह मार्नस लाबुशेन ने ट्रैविस हेड के हाथ में वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाए हुए अपने साथ की एक फोटो शेयर की थी और लिखा था गुड मॉर्निंग ऑस्ट्रेलिया।

इस पोस्ट पर कमेंट्स भी कुछ ऐसे ही आए हैं, एक भारतीय फैन ने तो यहां तक लिखा कि मुझे इतने दर्द में क्यों डाल रहे हो, डायरेक्ट मेरी जान ही ले लो। वर्ल्ड कप 2023 में फाइनल मैच तक टीम इंडिया ने एक भी मैच नहीं गंवाया था और अजेय रही थी। लीग राउंड में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को भी हराया था। भारतीय टीम जिस तरह से पूरे टूर्नामेंट में खेल रही थी, वह खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी। फाइनल मैच की बात करें तो भारतीय टीम 240 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। जवाब में एक समय ऑस्ट्रेलिया ने 47 रनों तक तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद ट्रैविस हेड और लाबुशेन ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया की मैच में वापसी करवाई थी। लाबुशेन 58 रन बनाकर नॉटआउट लौटे थे, जबकि ट्रैविस हेड 120 गेंदों पर 137 रन बनाकर तब आउट हुए थे, जब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए महज दो रनों की जरूरत थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें