Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Marnus Labuschagne could face suspension after showing dissent at umpires decision

मार्नश लाबुशेन हो सकते हैं सस्पेंड, मैच के दौरान अंपायर से बहस करना पड़ा भारी

  • मार्नस लाबुशेन को टी-20 मैक्स सेमीफाइनल के दौरान अंपायर से बहस करना भारी पड़ सकता है। लाबुशेन ने मैच के दौरान अंपायर से फैसले पर असहमति जताई थी और काफी देर तक बहस करते दिखे।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 11 Sep 2024 04:47 PM
share Share

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन शुक्रवार को ब्रिस्बेन के एलन बॉर्डर फील्ड में रेडलैंड्स और वैलीज के बीच टी-20 मैक्स सेमीफाइनल के दौरान अंपायर से उलझ गए थे, जिसके कारण अब उनकी मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। सेमीफाइनल के दौरान हुई तीखी नोकझोंक के बाद अंपायर की असहमति के आरोप में लाबुशेन को अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।

यह घटना केएफसी टी20 मैक्स टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में रेडलैंड्स और वैलीज के बीच हुए मैच के दौरान हुई। वैलीज की पारी के सातवें ओवर में फील्ड अंपायर ने एक विवादास्पद कैच को बम्प बॉल करार दिया, जिससे रेडलैंड्स टीम के कप्तान मार्नस लाबुशेन नाराज दिखे। उन्होंने अंपायर से काफी बहस भी की, जबकि उन्हें खेल को जारी रहने के लिए कहा गया। हालांकि रिप्ले में ऐसा लगा कि बल्लेबाज वीबगेन को आउट दिया जाना चाहिए था।

रेडलैंड्स टीम की कप्तानी कर रहे मार्नस लाबुशेन का मानना था कि ये सही कैच था और वह अंपायर से लगातार इस बारे में बात कर रहे थे। अगली गेंद के बाद भी वह ऐसा करते दिखे, जिसके कारण अंपायर ने उन्हें दूर जाने के लिए कहा। उस ओवर के बाद दोनों अंपायर पिच के बीच में ही बैठ गए।

लाबुशेन पर अंपायर के खिलाफ लेवल 2 के अपराध का आरोप लगाया गया है। दाएं हाथ के बल्लेबाज को इस सप्ताह ट्रिब्यूनल की सुनवाई का सामना करना पड़ सकता है, जहां उन्हें निलंबित किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें