Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Manu Bhaker met Sachin Tendulkar both shared social Media post

तुम्हारी सक्सेस स्टोरी अब… मनु भाकर से मिलकर क्या कुछ बोले सचिन तेंदुलकर

मनु भाकर ने सचिन तेंदुलकर से मिलने की इच्छा जताई थी और आखिरकार दोनों की मुलाकात हो गई। मनु अपने परिवार के साथ सचिन से मिलीं, इस दौरान सचिन की पत्नी अंजलि भी उनके साथ थीं। मनु ने सचिन की और सचिन ने मनु की जी खोलकर तारीफ की है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानFri, 30 Aug 2024 04:31 PM
share Share
Follow Us on

कुछ दिन पहले ही मनु भाकर ने कहा था कि सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और विराट कोहली सर के साथ अगर एक घंटा भी बिताने को मिला, तो यह मेरे लिए सम्मान की बात होगी। अब मनु भाकर ने सचिन तेंदुलकर के साथ मुलाकात की तस्वीरें शेयर की हैं। मनु भाकर ने अपने परिवार के साथ सचिन तेंदुलकर और उनकी पत्नी अंजलि से मुलाकात की। दरअसल मनु भाकर कौन बनेगा करोड़पति शो के एपिसोड में आने वाली हैं और इसके लिए वह मुंबई में ही हैं। मनु भाकर और सचिन तेंदुलकर की मुलाकात की तस्वीरें देखकर आपका दिल भी खुश हो जाएगा।

मनु भाकर ने ये तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘सिर्फ और सिर्फ एक सचिन तेंदुलकर सर! क्रिकेटिंग आइडल के साथ यह पल बिताकर मैं बहुत ज्यादा ब्लेस्ड फील कर रही हूं, उनके सफर ने मुझे और हम सब में कई लोगों को अपने सपने का पीछा करने के लिए प्रोत्साहित किया है। ना भूल पाने वाले इन पलों के लिए शुक्रिया सर।’

सचिन तेंदुलकर ने जवाब में लिखा, ‘मनु तुमसे और तुम्हारे परिवार से मिलना मेरे लिए काफी खास रहा। तुम्हारी सक्सेस स्टोरी को देखकर कई युवा लड़कियां प्रेरणा ले रही हैं ऐसे ही आगे बढ़ती रहो और नए बेंचमार्क सेट करती रहो। इंडिया तुम्हारे लिए चीयर कर रहा है।’

मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक गेम्स में भारत की ओर से दो मेडल जीते, जिसमें से एक मेडल उन्होंने इंडिविजुअल इवेंट में जबकि दूसरा मेडल मिक्स्ड टीम इवेंट में जीता। मनु भाकर ने कुछ दिन पहले ही सचिन तेंदुलकर से मिलने की इच्छा जताई थी। मनु भाकर फिलहाल तीन महीने के ब्रेक पर हैं और इसके बाद फिर से वह शूटिंग में वापसी करेंगी। एक ही ओलंपिक गेम्स दो मेडल जीतने वाली मनु भाकर पहली भारतीय एथलीट हैं। उनसे पहले यह कारनामा और कोई नहीं कर पाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें