BAN vs SA: स्टंप की जगह पीट के यहां मारी महमूद हसन ने गेंद, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी
बांग्लादेश बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट मैच के दूसरे दिन एक मजेदार घटना देखने को मिली, जब महमूद हसन को स्टंप पर निशाना लगाना था और वह बैटर के पीछे निशाना लगा बैठे। वीडियो देखकर हंसी कंट्रोल नहीं हो पाएगी।
बांग्लादेश क्रिकेट टीम अपनी खराब फील्डिंग के लिए कई बार चर्चा में रह चुकी है। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम इन दिनों बांग्लादेश के दौरे पर है, जहां दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। ढाका के शेरे बांग्ला नैशनल स्टेडियम पर यह मैच खेला जा रहा है और मैच के दूसरे दिन लंच ब्रेक से कुछ देर पहले ही दक्षिण अफ्रीका को 9वां झटका लगते-लगते बचा। दरअसल महमूद हसन दक्षिण अफ्रीका पारी का 69वां ओवर फेंक रहे थे, ओवर की आखिरी गेंद पर डेन पीट उनके सामने थे। डेन पीट ने स्ट्रेट ड्राइव लगाना चाहा, लेकिन गेंद महमूद हसन के हाथ से लगकर छिटक गई, इतने में डीन ने एक रन लेने का प्लान बनाया, लेकिन इतनी देर में हसन ने दौड़कर गेंद पकड़ ली।
पीट क्रीज से काफी आगे आ चुके थे और आधी पिच पार कर चुके थे। विकेटकीपर बैटर काइल वेरियेने ने उन्हें वापस भेजा और वह अपनी क्रीज में वापस पहुंचने के लिए तेजी से दौड़े।
इस दौरान हसन के पास पूरा मौका था कि वह स्टंप पर निशाना लगाकर पीट को रनआउट कर दें, लेकिन उन्होंने निशाना तो लगाया, लेकिन स्टंप पर नहीं बल्कि पीट के बैक पर। उन्होंने गेंद मारी जो पीट को जाकर लगी। इसके बाद विकेटकीपर लिटन दास भी काफी निराश नजर आए जबकि टीम के बाकी खिलाड़ियों की हंसी भी छूट गई। इस तरह से पीट को लंच ब्रेक से ठीक पहले जीवनदान मिल गया।
मैच की बात करें तो बांग्लादेश की टीम पहली पारी में महज 106 रनों पर ऑलआउट हो गई, जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने 308 रन बना डाले। दक्षिण अफ्रीका की ओर से वेरियेने ने शतक लगाया और 114 रन बनाकर आउट हुए। वहीं वियान मुल्डर ने 54 रनों का योगदान दिया। पीट ने बाद में 32 रनों की पारी खेली। बांग्लादेश की दूसरी पारी की शुरुआत भी खराब ही हुई है। कगीसो रबाडा ने दूसरी पारी में अपने पहले ही ओवर में शादमान इस्लाम और मोमीनुल हक को चलता कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।