Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Maheesh Theekshana joins the elite club as the seventh Sri Lankan bowler to take a hattrick in mens ODIs

महीश तीक्षणा ने ली साल 2025 की पहली हैट्रिक, ऐसा करने वाले सातवें श्रीलंकाई गेंदबाज

श्रीलंका को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे इंटरनेशनल मैच में हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में महीश तीक्षणा ने हैट्रिक ली, जो 2025 की पहली इंटरनेशनल हैट्रिक है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानWed, 8 Jan 2025 04:19 PM
share Share
Follow Us on

न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है। न्यूजीलैंड ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मैच आज हैमिल्टन के सेडन पार्क में खेला गया, बारिश के चलते मैच 37-37 ओवर का कर दिया गया, मैच में श्रीलंकाई स्पिनर महीश तीक्षणा ने हैट्रिक ली, जो साल 2025 की पहली इंटरनेशनल हैट्रिक भी है। श्रीलंका की ओर से वनडे इंटरनेशनल में हैट्रिक लेने वाले महीश सातवें गेंदबाज बन गए हैं। महीश ने कप्तान मिचेल सैंटनर, नाथन स्मिथ और मैट हेनरी को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की।

34वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर तीक्षणा ने सैंटनर और स्मिथ को आउट किया, जबकि इसके बाद अपने अगले ओवर की पहली ही गेंद पर तीक्षणा ने मैट हेनरी को आउट कर हैट्रिक पूरी की। मैच की बात करें, तो श्रीलंका ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। न्यूजीलैंड ने 37 ओवर में 9 विकेट पर 255 रन बनाए। रचिन रविंद्र ने 63 गेंदों पर 79 रनों की पारी खेली, वहीं मार्क चैपमैन ने 52 गेंदों पर 62 रन बनाए। इन दोनों के अलावा डेरेल मिचेल ने 38 गेंदों पर 38 रनों की पारी खेली।

इसे भी पढ़ेंः ऑस्ट्रेलिया से लौटे ऋषभ पंत, एयरपोर्ट पर नहीं दिखी चमक; फैंस भी रहे दूर

श्रीलंका की ओर से तीक्षणा ने 8 ओवर में 44 रन देकर चार विकेट चटकाए। तीक्षणा ने चैपमैन को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया था। वानिंदु हसरंगा ने दो विकेट लिए, जबकि एक-एक विकेट असिता फर्नांडो और इशान मलिंगा के खाते में भी गया। जवाब में श्रीलंकाई टीम 30.2 ओवर में ही 142 रनों पर ऑलआउट हो गई। कमिंदु मेंडिस ने 64 रनों की पारी खेली, लेकिन उनको दूसरे छोर से किसी का भी साथ नहीं मिला। विलियम ओरुर्के ने तीन विकेट चटकाए, वहीं जैकब डफी ने दो विकेट निकाले। रचिन रविंद्र को अपनी दमदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। श्रीलंका की ओर से चामिंडा वास, लसिथ मलिंगा, फरवीज महारूफ, तिसारा परेरा, वानिंदु हसरंगा, शेहन मधुशंका वनडे इंटरनेशनल में हैट्रिक ले चुके हैं और इस लिस्ट में अब तीक्षणा का नाम भी जुड़ गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें