महाराष्ट्र और कर्नाटक ने विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में बनाई जगह, ये 4 टीमें अभी भी हैं रेस में
- महाराष्ट्र और कर्नाटक ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के सेमीफाइनल्स में जगह बना ली है। चार टीमें अभी भी रेस में हैं, जिनको लेकर आज फैसला होगा कि इनमें से कौन सी दो टीमें टॉप 4 में अपनी जगह बनाएंगी।
विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के नॉकआउट मैच जारी हैं। शनिवार 11 जनवरी को दो क्वॉर्टर फाइनल मैच खेले गए। इनमें महाराष्ट्र और कर्नाटक की टीम ने जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अभी चार और टीमें रेस में हैं, जिनकी किस्मत का फैसला आज यानी रविवार 12 जनवरी को हो जाएगा। दो और टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी। गुजरात और हरियाणा के बीच एक क्वॉर्टर फाइनल खेला जाएगा, जबकि एक क्वॉर्टर फाइनल मैच विदर्भ और राजस्थान की टीम के बीच खेला जाएगा।
गुजरात वर्सेस हरियाणा क्वॉर्टर फाइनल को जो टीम जीतेगी, उसे सेमीफाइनल में कर्नाटक की टीम से भिड़ना होगा, जबकि विदर्भ वर्सेस राजस्थान क्वॉर्टर फाइनल मैच की विजेता टीम दूसरी सेमीफाइनलिस्ट टीम महाराष्ट्र से भिड़ेगी। ये मैच 15 और 16 मार्च को वड़ोदरा में ही खेले जाएंगे। इसके बाद शनिवार 18 जनवरी को फाइनल मैच सेमीफाइनल्स की विजेता टीमों के बीच खेला जाएगा। हरियाणा की टीम का इस टूर्नामेंट में दूसरी बार अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला है, क्योंकि टीम मौजूदा समय की चैंपियन है।
शनिवार को खेले गए क्वॉर्टर फाइनल्स की बात करें तो महाराष्ट्र की टीम ने पंजाब को 70 रनों से करारी शिकस्त दी थी, जबकि कर्नाटक ने बड़ौदा की टीम को करीबी मैच में 5 रनों से मात दी थी। कर्नाटक के लिए इस मैच में देवदत्त पडिक्कल ने शतक जड़ा था, जबकि महाराष्ट्र के लिए अर्शिन कुलकर्णी ने दमदार शतक जड़कर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया था। बड़ौदा के लिए शाश्वत रावत ने शतक जड़ा, लेकिन उनको दूसरे छोर से सपोर्ट नहीं मिला। यही कारण रहा कि बड़ौदा की टीम को करीबी मैच में हार का सामना करना पड़ा।
विदर्भ और राजस्थान की टीम ने ही इस टूर्नामेंट को कभी नहीं जीता है और क्वॉर्टर फाइनल के बाद इस बार भी एक टीम का फाइनल में पहुंचना असंभव है, क्योंकि जो टीम हारेगी, वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। वहीं, जीतने वाली टीम के पास खिताबी जीत के करीब पहुंचने का मौका होगा, क्योंकि उसे सेमीफाइनल में महाराष्ट्र की टीम से भिड़कर फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए लड़ाई लड़नी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।