LSG के मालिक संजीव गोयनका का केएल राहुल पर कटाक्ष, बोले- मुझे ऐसे खिलाड़ी चाहिए जो...
- लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने केएल राहुल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मुझे ऐसे खिलाड़ी चाहिए जो जीतने की मानसिकता रखते हों, व्यक्तिगत लक्ष्यों को प्राथमिकता ना देते हों।
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों ने अपने पत्ते खोल दिए हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स यानी एलएसजी ने पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिनमें केएल राहुल का नाम शामिल नहीं है। केएल राहुल पिछले तीन सीजन टीम के कप्तान थे, लेकिन पिछले साल टीम के मालिक संजीव गोयनका और उनके बीच थोड़ी सी अनबन मैदान पर नजर आई थी। बाद में दोनों साथ नजर आए, लेकिन टीम के मालिक और मैनेजमेंट इस बार केएल राहुल को अपने साथ जोड़ने के पक्ष में नहीं थे। यही कारण है कि उनका नाम रिटेंशन में नहीं है और शायद को आरटीएम से भी पिक ना किया जाए। रिटेंशन के दौरान जो बयान संजीव गोयनका ने दिया है, उसे भी केएल राहुल से जोड़कर देखा जा रहा है।
एलएसजी के ओनर संजीव गोयनका ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, "यह एक सरल मानसिकता थी कि हम उन खिलाड़ियों के साथ जाएं जिनकी मानसिकता जीतने की है, जो टीम को अपने व्यक्तिगत लक्ष्यों और व्यक्तिगत आकांक्षाओं से ऊपर रखते हैं और हम जितना संभव हो सके उतने खिलाड़ियों को बनाए रखना चाहते थे।" जाहिर है कि संजीव गोयनका के मुताबिक, केएल राहुल वैसे खिलाड़ी नहीं हैं, जैसे वह अपनी टीम में चाहते हैं। केएल राहुल का स्ट्राइक रेट पिछले कुछ सीजन चिंता का विषय रहा है। टीम के लिए उन्होंने रन बनाए हैं, लेकिन उन मैचों में टीम को ज्यादातर बार हार ही मिली है।
एलएसजी ने जिन पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है, उनमें निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई और मयंक यादव कैप्ड प्लेयर हैं, जबकि मोहसिन खान और आयुष बदोनी अनकैप्ड इंडियन हैं। निकोलस पूरन को टीम ने 21 करोड़, जबकि रवि बिश्नोई और मयंक पर 11-11 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। 4-4 करोड़ में मोहसिन और आयुष को रिटेन किया गया है। केएल राहुल को आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने ड्राफ्ट से पिक किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।