Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़LSG Full Player List After IPL 2025 Mega Auction Lucknow Super Giants Squad Rishabh Pant Avesh Khan David Miller

LSG IPL 2025 Full Player List: लखनऊ सुपर जायंट्स का अब ये है नया स्क्वॉड, पंत पर बरसाया छप्परफाड़ पैसा

  • LSG IPL 2025 Full Player List with Price: लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में 19 खिलाड़ी लिए। एलएसजी ने विकेटकीपर ऋषभ पंत पर 27 करोड़ की ऐतिहासिक बोली लगाई।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 26 Nov 2024 01:17 AM
share Share
Follow Us on

LSG IPL 2025 Full Player List: लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने नए सिरे से अपना स्क्वॉड तैयार किया है। एलएसजी ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 69 करोड़ रुपये के साथ आने के बाद 19 खिलाड़ियों को खरीदा। लखनऊ ने स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत पर छप्परफाड़ पैसा बरसाया। फ्रेंचाइजी ने पंत को 27 करोड़ रुपये में अपना साथ जोड़ा। 27 वर्षीय पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। पंत को दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने रिलीज कर दिया था। वहीं, एलएसजी के पूर्व कप्तान केएल राहुल डीसी का हिस्सा बन गए हैं।

लखनऊ ने पंत के बाद सबसे ज्यादा तेज गेंदबाज आवेश खान के लिए खर्च किए। आवेश 9.75 करोड़ रुपये में आए। साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाड डेविड मिलर 7.5 करोड़ जबकि ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श 3.4 करोड़ में जुड़े। एलएसजी का अब 24 खिलाड़ियों का स्क्वॉड है, जिसमें 6 विदेशी हैं। एक टीम अधिकतम 25 प्लेयर रख सकती है। लखनऊ ने ऑक्शन से पहले निकोलस पूरन समेत पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया था। एलएसजी ने राहुल को रिलीज कर दिया था। 2021 में डेब्यू करने वाली एलएसजी अभी तक दो बार आईपीएल प्लेऑफ में पहुंच चुकी है।

LSG आईपीएल 2025 फुल स्क्वॉड

ऋषभ पंत, निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, मोहसिन खान, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, एडेन मारक्रम, मिशेल मार्श, अवेश खान, अब्दुल समद, आर्यन जुयाल, आकाश दीप, शाहबाज अहमद, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, मैथ्यू ब्रीट्जके, हिम्मत सिंह, एम. सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह।

LSG ने मेगा नीलामी में इन्हें खरीदा

ऋषभ पंत- 27 करोड़ रुपये

एडेन मार्कराम- 2 करोड़ रुपये

डेविड मिलर- 7.5 करोड़ रुपये

मिचेल मार्श- 3.4 करोड़ रुपये

आवेश खान - 9.75 करोड़ रुपये

अब्दुल समद - 4.2 करोड़ रुपये

आर्यन जुयाल- 30 लाख रुपये

आकाश दीप - 8 करोड़ रुपये

हिम्मत सिंह - 30 लाख रुपये

एम. सिद्धार्थ - 75 लाख रुपये

दिग्वेश सिंह - 30 लाख रुपये

शाहबाज अहमद - 2.40 करोड़ रुपये

आकाश सिंह - 30 लाख रुपये

शमर जोसेफ - 75 लाख रुपये

प्रिंस यादव - 30 लाख रुपये

युवराज चौधरी - 30 लाख रुपये

राजवर्धन हंगरगेकर - 30 लाख रुपये

अर्शिन कुलकर्णी - 30 लाख रुपये

मैथ्यू ब्रीट्जके - 75 लाख रुपये

LSG ने इन प्लेयर्स को किया रिटेन

निकोलस पूरन (21 करोड़)

रवि बिश्नोई (11 करोड़)

मयंक यादव (11 करोड़)

मोहसिन खान (4 करोड़)

आयुष बडोनी (4 करोड़)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें