Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Live Pakistan vs England 2nd Test PAK vs ENG Day 4 Live update ICC World Test Championship

PAK vs ENG: खत्म हुआ PAK का 1338 दिनों का इंतजार, आखिरकार नसीब हुई खास टेस्ट जीत

पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम पर खेला गया। जहां मेजबान पाकिस्तान ने चौथे दिन ही मैच अपने नाम कर लिया।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानFri, 18 Oct 2024 12:21 PM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को आखिरकार होम ग्राउंड पर टेस्ट मैच में जीत का स्वाद चखने को मिल ही गया। मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम पर पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में 152 रनों से जीत दर्ज की, इस जीत के साथ ही सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। इंग्लैंड की टीम को 297 रनों का टारगेट मिला था, जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम दूसरी पारी में महज 144 रनों पर ही सिमट गई। पाकिस्तान की ओर से नोमान अली ने दूसरी पारी में आठ विकेट चटकाए, जबकि साजिद खान ने दो विकेट निकाले। पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट में लगातार होम ग्राउंड पर हार का सामना करना पड़ रहा था। कुछ समय पहले ही बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उसकी ही जमीन पर टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीनस्वीप किया था। पिछले 12 होम टेस्ट मैचों में पाकिस्तान की यह पहली जीत है। 

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स 36 गेंद पर44 रन बनाकर आउट हुए और उनके विकेट के साथ ही इंग्लैंड की बची-खुची उम्मीदें भी खत्म हो गईं। पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने दूसरी पारी में महज दो ही गेंदबाजों का इस्तेमाल किया है। साजिद खान और नोमान अली की स्पिन के सामने इंग्लिश बैटर्स संघर्ष करते नजर आए। इस पूरे मैच में पाकिस्तान की ओर से दोनों पारियों को मिलाकर किसी भी तेज गेंदबाज ने विकेट लिया ही नहीं। पहली पारी में साजिद खान ने सात और नोमान ने तीन विकेट लिए और दूसरी पारी में नोमान ने आठ जबकि साजिद ने सात विकेट चटकाए।

पाकिस्तान की दूसरी पारी

पाकिस्तान दूसरी पारी में 221 रनों पर ऑलआउट हो गया। आगा सलमान ने सबसे ज्यादा 63 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड की ओर से शोएब बशीर ने चार जबकि जैक लीच ने तीन विकेट चटकाए।

इंग्लैंड की पहली पारी

इंग्लैंड पहली पारी में 291 रन बनाए। बेन डकेट ने 114 रनों की पारी खेली, लेकिन उनके अलावा कोई भी इंग्लिश बैटर ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं सका। साजिद खान ने पहली पारी में सात विकेट चटकाए, वहीं नोमान अली ने तीन विकेट लिए।

पाकिस्तान की पहली पारी

पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया था। बाबर आजम की जगह टीम में आए कामरान गुलाम ने शतक लगाया जबकि सैम अयूब ने 77 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान ने पहली पारी में 366 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से जैक लीच ने चार विकेट चटकाए, वहीं ब्राइडन कार्स तीन विकेट लिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें