Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Lautkar Gaali Dene wala Hardik Pandya Shares 2 motivational posts There is also a video of Premananda Maharaj

लौटकर गाली देने वाला तो...हार्दिक पांड्या की 2 मोटिवेशनल पोस्ट में क्या है रहस्य? प्रेमानंद महाराज का भी वीडियो

  • टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने दो मोटिवेशनल पोस्ट किए हैं। उन्होंने प्रेमानंद महाराज का भी वीडियो शेयर किया है। हार्दिक फिलहाल इंडिया वर्सेस बांग्लादेश टी20 सीरीज में खेल रहे हैं।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 Oct 2024 11:13 PM
share Share

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने मंगलवार को दो मोटिवेशनल पोस्ट किए हैं। उन्होंने प्रेमानंद महाराज का भी वीडियो शेयर किया है, जिसमें परेशान करने वालों को इग्नोर करने की सलाह दी गई है। आखिर 30 वर्षीय ऑलराउंडर की मोटिवेशनल पोस्ट में क्या रहस्य है? इसे लेकर फैंस अपने-अपने कयास लगा रहे हैं। हार्दिक फिलहाल इंडिया वर्सेस बांग्लादेश टी20 सीरीज में खेल रहे हैं। उन्होंने पहले टी20 में शानदार प्रदर्शन किया था। हार्दिक ने ग्वालियर में नाबाद 39 रन की तूफानी पारी खेलने के अलावा एक विकेट चटकाया था। सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार को दिल्ली के मैदान पर खेला जाना है।

हार्दिक ने इंस्टग्राम पर अपनी पहली स्टोरी में एक बिजनेसमैन का वीडियो शेयर किया, जिसमें उसने कहा, ''निकल पड़ो रास्ता अपने आप बनता है। सोचोगे कि रास्ता दिखने के बाद ही निकलूंगा तो आप कभी निकल ही नहीं पाओगे। जो खोना चाहते हैं, वो कभी खोता नहीं है। जो खोने से डरता है, वो कभी पाता नहीं है।'' वहीं, दूसरी वीडियो में प्रेमानंद महाराज कहते हैं, ''मस्त रहो। यह जीवन, मानव देह मस्ती के लिए है। चार गाली मिले, मुस्कुरा के चल दिए। उसकी क्षमता गाली देने की है। हमारी क्षमता सहने की है। बड़ा हुआ सहने वाला। लौटकर गाली देने वाला तो उसी के बराबर हो गया। यह बातें थोड़ा समझ में कम आती हैं।''

हार्दिक पांड्या मोटिनेशनल पोस्ट

कुछ महीने पहले हार्दिक की निजी जिंदगी में काफी उथल-पुथल देखने को मिली थी। उनका और नताशा स्टेनकोविक का तलाक हो गया। दोनों ने 18 जुलाई, 2024 को तलाक की जानकारी फैंस के साथ साझा की थी। वहीं, हार्दिक को मुंबई इंडियंस (एमआई) का कप्तान बनने के बाद आईपीएल 2024 के दौरान बहुत निशाना बनाया गया था। उनकी न सिर्फ सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग हुई बल्कि मैच के समय हूटिंग का भी सामना करना पड़ा। हालांकि, लोगों की नाराजगी उस वक्त दूर हो गई, जब हार्दिक ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल के आखिरी ओवर में 16 रन डिफेंड कर भारत को जीत दिलाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें