Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Latest ICC Rankings Joe Root Enters into Special 20 after reaching Career high Rating Kohli is already Bradman is on top

ICC Rankings: जो रूट की अब हुई 'स्पेशल-20' में एंट्री, कोहली पहले से विराजमान; टॉप पर ब्रैडमैन

  • Latest ICC Rankings: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के एक 'स्पेशल-20' क्लब में एंट्री की है। विराट कोहली पहले से ही लिस्ट में मौजूद हैं।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 Oct 2024 05:17 PM
share Share

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बुधवार को खिलाड़ियों की ताजा रैंकिंग जारी की। इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने अब आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के एक 'स्पेशल-20' क्लब में एंट्री की है। भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली पहले से ही लिस्ट में विराजमान हैं। दरअसल, रूट ने क्रिकेट इतिहास में 20 पुरुष बैटर्स द्वारा हासिल की गई करियर की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट रेटिंग लिस्ट में जगह बनाई है। वह 20वें पायदान पर मौजूद हैं। उनके खाते में फिलहाल 932 रेटिंग अंक हैं। यह रूट के करियर की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट रेटिंग हैं। कोहली 15वें नंबर पर हैं। वह 937 रेटिंग अंकों तक पहुंच चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन 961 रेटिंग अंकों के साथ टॉप पर हैं।

आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की लेटेस्ट रैंकिंग की बात करें तो रूट शीर्ष पर हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में दोहरा शतक जमाया था। उन्होंने मुल्तान में 375 गेंदों में 17 चौकों की मदद से 262 रन की पारी खेली। यह रूट के टेस्ट करियर का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। रूट ने दोहरा शतक जमाने के बाद रेटिंग अंकों में इजाफा किया है। इससे पहले, उनके हाईएस्ट रेटिंग अंक 923 थे। रूट ने रैंकिंग में 100 से अधिक अंकों की बढ़त हासिल कर ली है। न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन 829 रेटिंग के के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। इंग्लैंड के हैरी ब्रूक के भी 829 अंक हैं। ब्रूक ने मुल्तान (317) में तिहरा शतक जमाया था। उन्होंने 11 स्थान की छलांग लगाई। कोहली (724 अंक) सातवें नंबर पर हैं।

20 पुरुष बैटर्स की करियर की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट रेटिंग

961- डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया)

947- स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)

945- लेन हटन (इंग्लैंड)

942- रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)

942- जैक हॉब्स (इंग्लैंड)

941- पीटर मे (इंग्लैंड)

938- गैरी सोबर्स (वेस्टइंडीज)

938- विव रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज)

938- क्लाइड वालकॉट (वेस्टइंडीज)

938- कुमार संगाकारा (श्रीलंका)

937- मारनस लाबुशेन (ऑस्ट्रेलिया)

937- विराट कोहली (भारत)

935- जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका)

935- एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका)

935- मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया)

933- मोहम्मद यूसुफ (पाकिस्तान)

932- जो रूट (इंग्लैंड)

आईसीसी टी20 प्लेयर्स की रैंकिंग में भी बदलाव देखने को मिला है। बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज समाप्त होने के बाद भारत के स्पिनर रवि बिश्नोई गेंदबाजों की सूची में चार स्थान ऊपर चढ़कर संयुक्त रूप से नौवें नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके और अफगानिस्तान के फजलहक फारूकी के 645-645 अंक हैं। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद 11 स्थान के सुधार के साथ 19वें पर आ गए हैं। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ब्रैंडन किंग (चार पायदान ऊपर आठवें पर) को भी फायदा हुआ है। T20I बल्लेबाजों की रैंकिंग में श्रीलंका के ओपनर पथुम निसांका तीन स्थान चढ़कर 12वें पर चले गए हैं। श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच तीनों मैचों की सीरीज खेली जा रही है। दोनों टीम अभी सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें