Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Kuldeep Yadav hits back at troll for abusive comment on his performance in odi world cup 2023

ट्रोलर ने कुलदीप यादव को दी गाली, जिंदगी भर नहीं भूल पाएगा भारतीय खिलाड़ी का करारा जवाब

  • कुलदीप यादव बुधवार को सोशल मीडिया पर एक कमेंट को लेकर काफी नाराज दिखे और उन्होंने ट्रोलर को कड़े शब्दों में जवाब दिया। वर्ल्ड कप फाइनल में कुलदीप विकेट नहीं ले सके थे।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 20 Nov 2024 05:44 PM
share Share
Follow Us on

पिछले साल वनडे विश्व कप में मिली हार को भारतीय फैंस अब तक भूला नहीं सके हैं। सोमवार (19 नवंबर) को उस मैच को बीते हुए एक साल हो गए हैं और फैंस की यादें उस मुकाबले को लेकर फिर ताजा हो गई। सोमवार को सोशल मीडिया पर विश्व कप में मिली हार को लेकर काफी पोस्ट शेयर की गई, इस दौरान एक पोस्ट ने कुलदीप यादव का ध्यान खींचा, जिसमें यूजर ने उनकी आलोचना करने के लिए लोगों को उकसाया था। इस पर कुलदीप ने रिएक्ट किया है।

कुलदीप यादव ने वनडे विश्वकप 2023 में अच्छा प्रदर्शन किया था। भारत ने ग्रुप स्टेज और नॉकआउट के मुकाबले जीते थे। हालांकि फाइनल में गेंदबाजों के प्रदर्शन ने सबका ध्यान खींचा था और आलोचना की थी। कुलदीप ने फाइनल में 10 ओवर में बिना विकेट लिए 56 रन दिए थे। टूर्नामेंट में उनके प्रदर्शन को नजरअंदाज करके यूजर ने कुलदीप की आलोचना के लिए उकसाया। इस पर कुलदीप ने लिखा, ''हां जी किस चीज की दिक्कत है आपको, इतना प्यारा लिखने के लिए पैसे मिले या कोई व्यक्तिगत दुश्मनी है।''

ये भी पढ़ें:BGT में नीतीश रेड्डी के करियर को मिल सकती है नई उड़ान, कोच ने दिया बड़ा हिंट

भारतीय टीम टूर्नामेंट में बेहद खतरनाक टीम बनकर उभरी थी। रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम लगातार मुकाबले जीत रही थी और विपक्षी टीम को हर विभाग में रौंद रही थी। कुलदीप ने टूर्नामेंट के दौरान कई मौकों पर टीम को अहम विकेट दिलाए थे। हालांकि फाइनल में उनका जादू नहीं चल सका।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें