क्रैग ब्रैथवेट ने तोड़ा सर गैरी सोबर्स का रिकॉर्ड, वेस्टइंडीज के लिए बनाया ये कीर्तिमान
- क्रैग ब्रैथवेट ने सर गैरी सोबर्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ब्रैथवेट ने वेस्टइंडीज के लिए लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वे 86 मैच लगातार कैरेबियाई टीम के लिए खेल चुके हैं।
वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रैग ब्रैथवेट ने अपनी टीम के लिए एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। क्रैग ब्रैथवेट वेस्टइंडीज के लिए लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सर गैरी सोबर्स को पीछे छोड़ते हुए ये रिकॉर्ड कायम किया है। क्रैग ब्रैथवेट 86 मैच लगातार कैरेबियाई टीम के लिए खेल चुके हैं। हालांकि, गैरी सोबर्स और क्रैग ब्रैथवेट के आंकड़ों में जमीन-आसमान का अंतर है। ब्रैथवेट कंसिस्टेंट खेलने में जरूर रहे हैं, लेकिन रनों के हिसाब से वे सोबर्स से मीलों पीछे हैं।
गैरी सोबर्स अभी तक वेस्टइंडीज के लिए लगातार सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने अपने 93 मैचों में से 85 मैच लगातार खेले थे। वहीं, अब क्रैग ब्रैथवेट ने 96 में से 86 मैच वेस्टइंडीज के लिए लगातार खेले हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि 93 मैचों में सोबर्स ने 8000 से ज्यादा रन बनाए थे, लेकिन क्रैग ब्रैथवेट ने अभी 6000 भी रन नहीं बनाए हैं। शतकों की बात करें तो क्रैग ब्रैथवेट ने अभी तक सिर्फ 12 शतक जड़े हैं, जबकि सोबर्स ने 26 शतक अपने करियर में जड़े थे। दोनों बल्लेबाज टॉप ऑर्डर में खेलते रहे हैं।
दाएं हाथ के बल्लेबाज क्रैग ब्रैथवेट बांग्लादेश के खिलाफ जमैका में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में जब वे मैदान पर उतरे तो ये उनका वेस्टइंडीज के लिए लगातार 86वां टेस्ट था। अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उन्होंने करियर में 90 फीसदी मैच टीम के लिए लगातार खेले हैं। वे इस समय टीम के कप्तान भी हैं और कई कप्तानों के अंडर भी वे खेल चुके हैं। उन्होंने साल 2011 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। शुरुआती समय में वे अंदर-बाहर हुए, लेकिन फिर लगातार खेलते चले गए। हालांकि, वे टी20 इंटरनेशनल कभी नहीं खेले हैं। 10 वनडे इंटरनेशनल मैच वे 2016 से 2017 तक खेल चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।