Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़KL Rahul is undecided on whether to accept a possible retention offer made by Lucknow Super Giants

केएल राहुल LSG के साथ बने रहेंगे या नहीं? IPL रिटेंशन से पहले आई ये बड़ी रिपोर्ट

  • केएल राहुल ने हाल ही में एलएसजी के मालिकों के साथ बैठक की, जहां राहुल अभी भी इस बात पर अनिर्णीत थे कि अगर फ्रैंचाइजी उन्हें रिटेन करना चाहती है तो वह इसे स्वीकार करेंगे या नहीं।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 25 Oct 2024 11:28 AM
share Share

आईपीएल 2025 में केएल राहुल लखनऊ सुपर जाएंट्स के साथ बने रहेंगे या नहीं रिटेंशन से पहले यह सबसे बड़ा सवाल है। पिछले सीजन एलएसजी के मालिक संजीय गोयनका के साथ हुई कहा सुनी के बाद ऐसा लग नहीं रहा है कि केएल राहुल रुकना चाहेंगे। ऐसे में कई रिपोर्ट्स सामने आ रही है। एक रिपोर्ट पिछले दिनों यह आई कि एलएसजी केएल राहुल को रिलीज कर निकोलस पूरन को नया कप्तान बनाने की तैयारी में है, वहीं एक रिपोर्ट यह भी थी कि केएल राहुल की आरसीबी में वापसी हो सकती है। वहीं अब रिपोर्ट यह आ रही है कि केएल राहुल अभी तक खुद फैसला नहीं कर पाए हैं कि वह लखनऊ सुपर जाएंट्स के साथ बने रहना चाहते हैं या नहीं।

ये भी पढ़ें:डेविड वॉर्नर से हटा ये लाइफटाइम बैन, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का बड़ा फैसला

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, केएल राहुल ने हाल ही में एलएसजी के मालिकों के साथ बैठक की, जहां राहुल अभी भी इस बात पर अनिर्णीत थे कि अगर फ्रैंचाइजी उन्हें रिटेन करना चाहती है तो वह इसे स्वीकार करेंगे या नहीं। रिटेंशन लिस्ट घोषित होने में एक सप्ताह से भी कम समय बचा है, रिपोर्ट बताती है कि अंतिम निर्णय अभी लिया जाना बाकी है।

हालांकि इससे पहले टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि लैंगर और जहीर द्वारा किए गए विश्लेषण से यह निष्कर्ष निकला है कि राहुल के क्रीज पर अधिक समय तक टिके रहने से एलएसजी की जीत की संभावना कम हुई है। उस रिपोर्ट में कहा गया था कि, परिणामस्वरूप, राहुल को एलएसजी द्वारा रिटेन नहीं किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:इंडिया का इमर्जिंग एशिया कप सेमीफाइनल आज, जानें कब और कैसे देखें लाइव

बता दें, 31 अक्टूबर से पहले सभी टीमों को अपने-अपने रिटेन किए खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी है। टीमों के पास अधिकतम 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका होगा, जिसमें 5 कैप्ड के साथ 1 अनकैप्ड खिलाड़ी हो सकता है।

निकोलस पूरन के अलावा एलएसजी कथित तौर पर भारत के तेज गेंदबाज मयंक यादव को अपने शीर्ष 3 रिटेंशन खिलाड़ियों में से एक के रूप में बनाए रखने के लिए तैयार है। वहीं अनकैप्ड खिलाड़ी आयुष बदोनी और मोहसिन खान भी एलएसजी के लिए रिटेन करने के विकल्प हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें