Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़KL Rahul has decided to part ways with lucknow super giants due to personal reasons

केएल राहुल ने तय कर लिया छोड़ेंगे LSG का साथ, RCB समेत इन चार टीमों की गड़ी है नजर- रिपोर्ट्स

केएल राहुल ने लखनऊ सुपर जायन्ट्स का साथ छोड़ने का पूरी तरह से मन बना लिया है और आईपीएल 2025 में वह किसी और टीम की जर्सी में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 Oct 2024 04:29 PM
share Share
Follow Us on

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होना है और 31 अक्टूबर की शाम तक सभी टीमों को अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपनी है, जिसके बाद यह पिक्चर क्लियर हो जाएगी कि कौन-कौन से खिलाड़ी इस साल मेगा ऑक्शन में उतरने जा रहे हैं। आईपीएल रिटेंशन को लेकर एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि केएल राहुल ने मन बना लिया है कि वह लखनऊ सुपर जायन्ट्स का साथ छोड़ेंगे। केएल राहुल पर्सनल और प्रोफेशनल कारणों से इस फ्रेंचाइजी टीम का साथ छोड़ रहे हैं, हालांकि एलएसजी ने उन्हें रिटेंशन स्पॉट ऑफर किया था। केएल राहुल 2022 से एलएसजी के साथ जुड़े हुए हैं। 2022 आईपीएल में दो नई टीमें इस टूर्नामेंट में आई थीं, जिसमें से एक एलएसजी थी और दूसरी गुजरात टाइटन्स। केएल राहुल ने तीन सीजन में एलएसजी की कप्तानी की है, जिसमें से दो बार टीम प्लेऑफ में भी पहुंची।

केएल राहुल को एलएसजी ने 17 करोड़ रुपये की मोटी रकम पर अपने साथ जोड़ा था। एलएसजी ने केएल राहुल को टॉप रिटेंशन स्पॉट ऑफर किया, लेकिन उन्होंने इसे नकार दिया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, गुजरात टाइटन्स, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स ऐसी फ्रेंचाइजी टीमें हैं, जो केएल राहुल पर नजर गड़ाए हुए हैं।

केएल राहुल के आईपीएल रिकॉर्ड्स पर नजर डालें, तो वह अभी तक अलग-अलग फ्रेंचाइजी टीमों के लिए कुल 132 मैच खेल चुके हैं और इस दौरान उनके बैट से 45.47 की औसत से कुल 4683 रन निकले हैं। जिसमें चार शतक भी शामिल हैं। केएल राहुल का स्ट्राइक रेट 134.61 का रहा है। उनका स्ट्राइक रेट ही अभी तक सबसे बड़ी चिंता का कारण रहा है। केएल राहुल के बल्ले से रन तो काफी निकले हैं, लेकिन वह उतनी तेजी से नहीं आए हैं कि उसका बहुत ज्यादा इम्पैक्ट रहा हो। अब केएल राहुल अगले सीजन में किस फ्रेंचाइजी टीम की जर्सी में नजर आएंगे, यह तो मेगा ऑक्शन के बाद ही पता चलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें