Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़KKR vs CSK match had a bomb threat before it yet the match was played in front of 42 373 spectators

KKR vs CSK मैच से पहले मिली थी 'बम की धमकी', फिर भी 42,373 दर्शकों के बीच हुआ मुकाबला

बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के आधिकारिक अकाउंट पर भेजे गए बम की धमकी वाले ईमेल से बुधवार को ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच आईपीएल मैच के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी।

Lokesh Khera कोलकाताThu, 8 May 2025 08:37 AM
share Share
Follow Us on
KKR vs CSK मैच से पहले मिली थी 'बम की धमकी', फिर भी 42,373 दर्शकों के बीच हुआ मुकाबला

बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के आधिकारिक अकाउंट पर भेजे गए बम की धमकी वाले ईमेल से बुधवार को ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच आईपीएल मैच के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी। मैच से पहले एक अज्ञात ईमेल आईडी से धमकी भेजी गई थी। कैब ने कोलकाता पुलिस को सूचित किया जिसने तुरंत आयोजन स्थल पर सुरक्षा बढ़ा दी। कैब अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने कहा, ‘‘हमें दोपहर में बम की धमकी वाला ईमेल मिला जिसके बाद हमने कोलकाता पुलिस को सूचित किया। स्टेडियम के अंदर सुरक्षा बढ़ा दी गई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ईमेल कैब के आधिकारिक ईमेल अकाउंट में आया। जांच शुरू कर दी गई है और स्टेडियम में सुरक्षा कड़ी कर दी गई।’’

धमकी के बावजूद मैच बिना किसी व्यवधान के जारी रहा और माहौल खुशनुमा रहा। कैब के अनुसार मैच के लिए स्टेडियम में कुल 42,373 दर्शक मौजूद थे।

मैच शुरू होने से पहले नाइट राइडर्स और सुपरकिंग्स के खिलाड़ी बीसीसीआई अधिकारियों के साथ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के लिए भारतीय सशस्त्र बलों की सराहना के लिए सीमा रेखा के पास पंक्ति बनाकर खड़े हुए थे। ऑपरेशन सिंदूर एक जवाबी मिसाइल हमला था जो दिन के शुरुआती घंटों में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर किया गया था।

मैच से पहले राष्ट्रगान बजाया गया और खिलाड़ी सशस्त्र बलों को सम्मान देने के लिए सीमा रेखा के पास खड़े हुए। ईडन गार्डन्स की विशाल स्क्रीन पर संदेश दिखाया गया, ‘‘हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है।’’

ऑपरेशन सिंदूर 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में शुरू किया गया था, जिसमें 26 लोग की जान गई थी जो मुख्य रूप से पर्यटक थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें