Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Kirti Azad suggest Gautam Gambhir to play Virat Kohli at no 3 in Perth Test

विराट कोहली को पर्थ टेस्ट में किस नंबर पर खेलना चाहिए? कोच गौतम गंभीर को मिला ये सजेशन

  • बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: 1983 विश्व कप विजेता टीम के खिलाड़ी ने टीम इंडिया को सजेशन दिया है कि पर्थ में आप विराट कोहली को नंबर तीन पर खिला सकते हैं। आपके पास टॉप ऑर्डर में दो प्रमुख और अनुभवी बल्लेबाज नहीं हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 21 Nov 2024 09:58 AM
share Share

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले मुकाबले के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और नंबर तीन के बल्लेबाज शुभमन गिल उपलब्ध नहीं हैं। पर्थ में होने वाले पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच से पहले गिल चोटिल हो गए, जबकि रोहित शर्मा अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पहले टेस्ट से हट गए। ऐसे में भारत के टॉप ऑर्डर पर दबाव आ गया, क्योंकि अब नंबर तीन तक कोई अनुभवी बल्लेबाज नहीं है। ऐसे में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को सजेशन मिला है कि विराट कोहली को नंबर 4 की बजाय नंबर 3 पर खिलाना चाहिए।

पर्थ टेस्ट मैच में ओपनर के तौर पर केएल राहुल खेलने वाले हैं, जो पिछले कुछ समय से फॉर्म के कारण आलोचना झेल चुके हैं और ड्रॉप हो चुके हैं, जबकि देवदत्त पडिक्कल के नंबर तीन पर खेलने की उम्मीद हैं। उनको भी ज्यादा अनुभव नहीं है। ऐसे में 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के खिलाड़ी कीर्ति आजाद ने कहा है कि गौतम गंभीर को विराट कोहली नंबर 3 स्पॉट पर खिलाना चाहिए। कोहली नंबर तीन पर टेस्ट क्रिकेट में बहुत कम खेले हैं, लेकिन हाल ही में बेंगलुरु में शुभमन गिल की अनुपस्थिति में वे न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल चुके हैं।

ये भी पढ़ें:इंडिया का बैटिंग ऑर्डर सेट, गेंदबाजों पर टॉस से पहले फैसला; ऐसी होगी प्लेइंग 11?

यही कारण है कि कीर्ति आजाद चाहते हैं कि वे नंबर तीन पर खेलें। उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि विराट कोहली तीसरे नंबर के लिए सबसे बेहतर विकल्प हैं। उन्होंने तीसरे नंबर पर (सभी प्रारूपों में) रन बनाए हैं। और आपको हमेशा अपने सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज को तीसरे नंबर पर रखना चाहिए। हम खिलाड़ियों से सवाल पूछना शुरू कर देते हैं, अगर वे अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं, शायद एक सीरीज में या शायद कुछ पारियों में, लेकिन मुझे लगता है कि उन्होंने देश के लिए एक मानवीय सेवा की है और हम उनसे फिर से अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद करते हैं और मुझे यकीन है कि वह फॉर्म में आ जाएंगे। उन्हें चुनौतियां पसंद हैं। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया में यह एक कठिन चुनौती है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें